Gujarat Result Live Updates: गुजरात में निकाय चुनाव के परिणाम आने शुरू हो चुके हैं। इस बार नगर निगम के चुनावों में अगल माहौल दिख रहा है। एक तरफ बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर है तो वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी अपनी मौजूदगी साबित कर दी है। आप को गुजरात में एंट्री मिल गई है। फिलहाल अभी सभी सीटों के परिणामों की गिनती जारी है।
Gujarat Municipal Election Results 2021 Live update...
गुजरात निकाय चुनाव परिणाम में 6 नगर निगमों में भाजपा ने जीत दर्ज की है।
सूरत में आम आदमी पार्टी ने खाता खोल दिया है।
जामनगर में मायावती की पार्टी बीएसपी के तीन उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
गुजरात के सूरत नगर निगम में 16 सीटों में से 4 सीटों पर आप का परम लहरा दिया है।
निकाय चुनाव की 576 में से 350 सीटों के लिए रुझान सामने आ चुके हैं।
अभी तक के रुझानों में बीजेपी 284 सीटें जीत रही है, कांग्रेस 45, आप 18 और एआईएमआईएम जीरो पर है।
सुबह 10 बजे तक के रूझानों में कौन आगे...
अहमदाबाद (194): बीजेपी- 80 पर, कांग्रेस- 20, आप- 0, एआईएमआईएम- 0, अन्य- 0 पर
सूरत (120): भाजपा- 46 पर, कांग्रेस- 10, आप- 18, अन्य- 0 पर
राजकोट (72): भाजपा- 48 पर, कांग्रेस- 0, आप- 0 और अन्य शून्य पर
जामनगर (64): भाजपा- 28 पर, कांग्रेस- 5, आप- 0, अन्य- 3 पर
वडोदरा (76): भाजपा- 45 पर, कांग्रेस- 7 पर, आप- 0 अन्य शून्य
भावनगर (52): भाजपा- 20 पर, कांग्रेस- 9, आप- 0 और अन्य शून्य पर