प्रेम प्रसंग के चलते पत्नि ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराने का रचा था षणयंत्र
प्रेमी ने दोस्तों को दी थी प्रेमिका के पति की हत्या करने की सुपारी
पत्नि एवं प्रेमी सहित प्राणघातक हमला करने वाले प्रेमी के तीनों दोस्त गिरफ्तार
थाना गोहलपुर अपराध क्रमांक 36/21 धारा 307, 341, 34, 120 बी भा.द.वि.
नाम पता गिरफ्तार आरोपी -
1. पूजा कोरी पति लोकेश दुबे उम्र 24 वर्ष निवासी गली नं 06 त्रिमूर्तिनगर थाना गोहलपुर
2. पंकज कोरी पिता ओमकार कोरी उम्र 23 वर्ष निवासी महुआखेड़ा अमखेरा थाना गोहलपुर
3. मोहित चौधरी उर्फ भग्गू पिता राजेश चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी पेट्रोल पंप के बाजू से अमखेरा थाना आधारताल
4. संजय चौधरी पिता भगवानदास चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी अमखेरा थाना गोहलपुर
5. रोहित चौधरी उर्फ सुजीत पिता मुन्ना लाल चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी अमखेरा थाना गोहलपुर जबलपुर
जप्ती - घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल हीरो एचएफ एमपी 20 एनके 4268 एवं हत्या की सुपारी में मिले रूपयों से खरीदी हुई एक्सिस एमपी 20 एसबी 8314, एवं एक बटनदार तथा एक बटनदार चायनीज चाकू, 3 मोबाईल तथा सुपारी हेतु दिये हुये रूपयों में से 32 हजार रूपये
जबलपुर | थाना गोहलपुर में दिनांक 16-1-21 की रात्रि लगभग 8 बजे संस्कार सिटी के पास मारपीट होने एवं घायल को उपचार हेतु शैल्वी अस्पताल में भर्ती करवाये जाने की सूचना पर अस्पताल पहुँची पुलिस को लोकेश दुबे उम्र 27 वर्ष निवासी त्रिमूर्तिनगर ने बताया कि दिनांक 16-1-21 की वह अपनी मोटर सायकिल सीडी डान क्रमांक एमपी 20 के एन 0334 से ससुराल अमखेरा गया था जहां अपनी पत्नी एवं सास से मिलने के बाद वापस अपनी मोटर सायकल से अपने घर आ रहा था जैसे ही रात लगभग 8 बजे संस्कार परिसर के पास रामकली बाई केवट के मकान के सामने पहुँचा तभी सामने से एक काले रंग की होण्डा मोटर सायकल में सवार अज्ञात तीन लड़के जिनकी उम्र लगभग 22 से 28 वर्ष होगी उसकी मोटर सायकल के सामने अपनी मोटर सायकल लगाकर उसे रोकते हुये कहने लगे कि ज्यादा बन रहे हो उनमें से एक लड़का मोटर सायकल में बैठा रहा 2 लड़कों ने मोटर सायकिल से उतर कर चाकू से हमला कर उसकी हत्या करने की नियत से पेट में दाहिने तरफ, वायें जांघ, दाहिने कंधे के नीचे चोटें पहुचा दीं जिससे वह मोटर सायकिल सहित गिर गया तभी तीनों अपनी मोटर सायकल में बैठकर भाग गये । रिपोर्ट पर धारा 307, 341, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। गठित टीम के द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, संदेहियों से पूछताछ की गयी, दौरान पूछताछ के घायल की पत्नि पूजा कोरी के पड़ोसी पंकज कोरी से प्रेम प्रसंग होने की जानकारी लगने पर मिले साक्ष्यों के आधार पर घायल की पत्नि पूजा कोरी उम्र 24 वर्ष निवासी त्रिमूर्ति नगर से सघन पूछताछ की गयी तो पाया गया कि घायल की पत्नि पूजा कोरी के पड़ोसी पंकज कोरी से प्रेम प्रसंग थे। घायल लोकेश दुबे शंका करता था जिस पर पत्नि के द्वारा प्रेमी पंकज कोरी के साथ पति की हत्या करने की योजना बनाई गयी, पंकज कोरी ने अपने दोस्त मोहित चौधरी उर्फ भग्गू, रोहित चौधरी एवं संजय चौधरी को पूजा के पति लोकेश दुबे की हत्या करने लिये 18-18 हजार रूपये की सुपारी दी, योजना के मुताबिक दिनाॅक 16-1-2021 को पूजा कोरी ने अपने पति लोकेश दुबे को शाल देने के बहाने अपने मायके अमखेरा बुलाया, लोकेश दुबे जब वापस घर जा रहा था तो योजना के मुताबिक मोहित चौधरी, रोहित चौधरी एवं संजय चौधरी ने रास्ते में संस्कार परिसर के पास लोकेश दुबे को रोक लिया एंव बिना वजह विवाद करते हुये चाकू से प्राणघातक हमला कर भाग गये।
पंकज कोरी उम्र 23 वर्ष निवासी महुआखेड़ा अमखेरा, मोहित चौधरी उर्फ भग्गू उम्र 19 वर्ष, संजय चौधरी उम्र 19 वर्ष, रोहित चौधरी उर्फ सुजीत उम्र 19 वर्ष सभी निवासी अमखेरा को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल हीरो एचएफ एमपी 20 एनके 4268 एवं हत्या की सुपारी में मिले रूपयों से खरीदी हुई एक्सिस एमपी 20 एसबी 8314, एवं एक बटनदार एवं एक बटनदार चायनीज चाकू, 3 मोबाईल तथा सुपारी हेतु दिये हुये रूपयों में से 32 हजार रूपये जप्त करते हुये आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय भूमिका - अज्ञात आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में थाना प्रभारी गोहलपुर आर. के गौतम ,उप निरीक्षक मयंक यादव , सउनि राजेश पांडेय , प्रधान आरक्षक विनोद सुरकेल , राघवेन्द्र, आरक्षक हुलेश , आशीष तिवारी, आशीष असाटी , आलोक, विनय, सादिक , धीरेन्द्र , राजा भैया , अंदेश , दिलीप दुवे, महिला आरक्षक प्रेमलता की मह्त्वपूर्ण भूमिका रही ।