कमर में लोडेड पिस्टल खोंसे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

कमर में लोडेड पिस्टल खोंसे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 पिस्टल खोंसकर आटो मे गैस भर रहा आरोपी युवक गिरफ्तार,  देशी 1 पिस्टल, 2 कारतूस, 2 सिलेण्डर, इलेक्ट्रानिक तौल कांटा एवं गैस रिफ्लिंग के 9 हजार रूपये जप्त


 

जबलपुर | नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर ने बताया कि थाना गोहलपुर में आज दिंनाक 8-2-21 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दमोहनाका क्षेत्रीय बस स्टेण्ड पहलवान बाबा के पास अंकित रैकवार निवासी हनुमानताल का अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से सवारी आटो में रिफलिंग कर गैस भर रहा है, तथा अपने पास कमर में एक लोडेड पिस्टल भी खोसे हैं। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहां एक युवक बिजली के उजाले में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से सवारी आटो में गैस रिफलिंग करते दिखा, आटो वाहन का चालक पुलिस को देखकर आटो लेकर भाग गया एवं गैस भरने वाला भी पुलिस को देखते ही भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा  एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम अंकित रैकवार उर्फ सुमित उम्र 25 वर्ष निवासी खाई मौहल्ला बताया जो तलाशी लेने पर  अपने कमर में एक लोडेड देशी पिस्टल खोंसे मिला  देशी पिस्टल को चैक करने पर मैगजीन में 2 कारतूस लोड पाये गये, आरोपी  से एक देशी  1 पिस्टल एंव 2 कारतूस तथा मौके से 1 गैस सिलेण्डर एच.पी. कम्पनी का भरा हुआ, 1  एक हार्स पावर की मोटर जिसमे दो रबर की सटक लगी हैं, रेग्युलेटर, 1 इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, एक एक्टिवा एमपी 20 एसव्ही 1099 जिसमें रखा एक एचपी कम्पनी का खाली सिलेण्डर, तथा गैस रिफलिंग के 9 हजार रूपये जप्त करते हुये आरोपी अंकित रैकवार के विरूद्ध धारा 285 भादवि एवं 3, 7 ईसी एक्ट एवं  धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त पिस्टल कहाॅ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध मे पूछताछ जारी है ।  

           आरोपी को आटो मे अवैध रूप से गैस भरते हुये अवैध पिस्टल के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी गोहलपुर आर. के गौतम के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक राजेश पाण्डे, आरक्षक गोपाल राय, महेन्द्र, दीपक, संजीव की सराहनीय भूमिका रही।