भारत बंद शुरू होने से पहले ही टूट गई व्यापारियों की एकता, जानिए क्‍या-क्‍या रहेगा बंद - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

भारत बंद शुरू होने से पहले ही टूट गई व्यापारियों की एकता, जानिए क्‍या-क्‍या रहेगा बंद



 नई दिल्ली । वस्तु व सेवा कर (GST) की खामियों को दूर कर सरल बनाने को लेकर 26 फरवरी 2021 यानी आज देशभर के व्यापारियों ने भारत बंद (Bharat Bandh 2021) का ऐलान किया है. इसमें ऑल इंडिया ट्रांसपोटर्स वेलफेयर एसोसिएशन (AITWA) ने कैट का समर्थन कर आज ही चक्का जाम का ऐलान किया है. इसलिए आज सभी व्यावसायिक बाजार बंद रहेंगे. बताया जा रहा है कि इसमें 8 करोड़ छोटे कारोबारी, करीब 1 करोड़ ट्रांसपोर्टर, लघु उद्योग और महिला उद्यमी शामिल होंगी. हालांकि, इस बीच खबर मिल रही है कि भारत बंद शुरू होने से पहले ही व्यापारियों (M erchants ) की एकता टूट गई है.

बृहस्‍पतिवार को फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल (FAIM) ने कैट के भारत बंद से अपना समर्थन वापस लिया है. FAIM का कहना है कि व्‍यापार मंडल दुकान बंद या भारत बंद जैसी विचारधारा से दूर रहता है. हालांकि, वह मानता है कि GST में सुधार की जरूरत है, जिसके लिए बातचीत का रास्‍ता अपनाया जाना चाहिए. उसका कहना है कि कोरोना महामारी के दौर में अर्थव्यवस्था नाजुक दौर में है. ऐसे में जिम्मेदार नागरिक के नाते व्यापारियों को फिलहाल आंदोलन से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. फैम ने बताया कि उसने 22 फरवरी 2021 को 200 जिलाधिकारियों के जरिये पीएम नरेंद्र मोदी को जीएसटी में सुधार का आग्रह किया है.

1500 जगहों पर धरना के साथ ही बंद रहेगा ये सब
कैट ने बताया है कि केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और GST परिषद से GST के कठोर प्रावधानों को खत्‍म करने की मांग को लेकर आज देशभर में 1500 जगहों पर धरना दिया जाएगा. देश भर के सभी बाजार बंद (Market Closed) रहेंगे और सभी राज्यों के अलग-अलग शहरों में धरना प्रदर्शन होगा. सभी राज्य स्तरीय-परिवहन संघों ने भारत सरकार की ओर से पेश किए गए नए ई-वे बिल (E-way bill )कानूनों के विरोध में कैट का समर्थन किया है. ट्रांसपोर्ट कार्यालयों (Transport Office) को इस दौरान पूरी तरह बंद रखने की घोषणा की गई है. किसी भी प्रकार की माल की बुकिंग, डिलिवरी, लदाई/उतराई बंद रहेगी. सभी परिवहन कंपनियों (Travel Companies) को विरोध के लिए सुबह 6 से शाम 8 बजे के बीच अपने वाहन पार्क करने को कहा गया है.

व्यापार संगठनों के साथ सीए-वकील भी करेंगे हड़ताल
देश के ट्रांसपोर्ट सेक्टर के अलावा बड़ी संख्या में व्यापारिक संगठनों ने भी व्यापार बंद का समर्थन किया है. इसमें ऑल इंडिया एफएमसीजी डिस्ट्रिब्यूटर्स फेडरेशन (All India FMCG Distributors Federation), फेडेरेशन ऑफ एल्‍युमिनियम यूटेंसिल्‍स मैन्यूफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन (Federation of Aluminum Utensils Manufacturers and Traders Association), नॉर्थ इंडिया स्पाईसिस ट्रेडर्स एसोसिएशन (North India Spices Traders Association), ऑल इंडिया वूमेंन एंटेरप्रैन्‍योर्स एसोसिएशन (All India Women's Entrepreneurs Association), ऑल इंडिया कंप्‍यूटर डीलर एसोसिएशन (All India Computer Dealers Association), ऑल इंडिया कॉस्मेटिक मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन (All India Cosmetic Manufacturers Association) शामिल हैं.

भारत बंद को संयुक्त किसान मोर्चा ने भी समर्थन दिया है. किसान बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने सभी किसानों से अपील की है कि वह ट्रांसपोर्टर्स और ट्रेड यूनियन की तरफ से किए जा रहे भारत बंद में शामिल हों. चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एसोसिएशन ( Chartered Accountants Association ) और टैक्स एडवोकेट्स (Tax advocates) के ऑफिस भी बंद रहेंगे.