करीना कपूर खान ने दिया अपने दूसरे बेटे को जन्म - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

करीना कपूर खान ने दिया अपने दूसरे बेटे को जन्म

 


बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने दिया अपने दूसरे बेटे को जन्म. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल सुबह भर्ती हुईं थीं एक्ट्रेस. जिसके बाद अब से कुछ देर पहले ही एक्ट्रेस ने अपने बेटे को जन्म दिया है. आपको बता दें, एक्ट्रेस ने अपने पहले बेटे तैमूर को 2016 में जन्म दिया था. जिसके बाद करीना का परिवार अपने दूसरे बच्चे की आने की खुशी में बेहद उत्साहित है.

हाल ही में करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर ने अभिनेत्री की ड्यू डेट बताई थी. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के साथ बात करते हुए रणधीर कपूर ने बताया था कि करीना कपूर खान की ड्यू डेट 15 फरवरी के आसपास है. बता दें, इससे पहले सैफ अली खान भी बता चुके थे कि करीना कपूर की डिलीवरी फरवरी में होगी. लेकिन आज करीना ने अपने बेटे को जन्म दिया है.

करीना और सैफ के लिए ये नन्हा महमान बहुत सी खुशियां लेकर आया है. इस बेबी के आने से पहले ही सैफ और करीना ने एक नया घर भी ले लिया था. इस घर में कुछ समय पहले ही यह कपल शिफ्ट हुआ है. सैफ ने करीना का ख्याल रखने के लिए शूटिंग से पैटरनिटी लीव भी ली हुई थी. सैफ, पूरी तरह से करीना का ध्यान रख रहे थे.

वहीं, करीना ने भी प्रेग्नेंसी के दौरान अपना पूरा ध्यान रखा है. उनकी पूरी कोशिश थी कि उनकी डिलीवरी नॉर्मल हो. इसके लिए करीना रोजाना योग किया करती थीं और उन्होंने इस दौरान अपने काम को भी जारी रखा था. करीना ने अपने पहले बेटे तैमूर अली खान को 20 दिसंबर, 2016 को जन्म दिया था. तैमूर के जन्म के बाद से ही वह पैपाराजी के फेवरेट बन गए. तैमूर की क्यूट हरकतों को देखकर पैपाराजी भी बहुत खुश होते हैं. अब माना जा रहा है कि सैफ और करीना का दूसरा बच्चा भी तैमूर की तरह लाइमलाइट में ही रहेगा.