संसद में लद्दाख की स्थिति पर राजनाथ देंगे अपना बयान - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

संसद में लद्दाख की स्थिति पर राजनाथ देंगे अपना बयान

 


नई दिल्ली । पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव के खत्म होने की खबरों के बीच गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में अपना बयान रख सकते हैं। खबरों में बताया जा रहा है कि बुधवार को पूर्वी लद्दाख की पैंगोंग लेक पर फ्रंटलाइन पर तैनात भारत और चीन की सेना सीमा पर से अपनी वापसी कर रही है। अधिकारियों ने दावा किया कि चरणबद्ध तरीके से यह प्रक्रिया पूरी की जा रही है।


दोनों देशों के सैनिक विवादित भारत-चीन सीमा के कुछ हिस्सों में शून्य से 30 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान पर एक-दूसरे के साथ संघर्ष कर रहे हैं। दोनों देशों की तरफ से पूर्वी लद्दाख में विवादित लाइन ऑफ एक्च ुअल कंट्रोल (एलएसी) पर हजारों सैनिकों की तैनाती की गई है।

24 जनवरी को भारत और चीन के कोर कमांडर स्तर की नौवें बैठक के बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बनी थी और अब इसी के आधार पर दोनों देशों ने अपने सैनिकों को पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी तट से हटाना शुरू कर दिया था।

सूत्रों ने जानकारी दी है कि सैनिकों के हटने के बाद झील के दक्षिणी प्रांत से टैंक और हथियार भी हटा लिए जाएंगे।