जिला दंडाधिकारी ने किया चार आदतन अपराधियों का जिला बदर
जबलपुर | जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्म वीर शर्मा ने राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अलग-अलग आदेश जारी कर चार आदतन अपराधियों का उनकी समाज विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाने जिला बदर कर दिया है। इन अपराधियों में सर्वोदय नगर थाना लार्डगंज निवासी 25 वर्षीय केशव कोरी उर्फ खुर्पीला डान, मिश्रबंधु कार्यालय के पास दीक्षितपुरा निवासी 20 वर्षीय जीत चतुर्वेदी, बदनपुर शक्तिनगर निवासी 35 वर्षीय अजय उर्फ अज्जू चक्रवर्ती तथा कुम्हार मोहल्ला थाना गढ़ा निवासी 20 वर्षीय केतन उर्फ अक्षय रजक शामिल है। जिला दंडाधिकारी द्वारा जिला बदर के जारी आदेश में कहा गया है कि ये चारों अपराधी छह माह की कालावधि के दौरान जबलपुर सहित इसके सभी पड़ोसी जिलों मंडला, डिंडौरी, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, दमोह एवं उमरिया की राजस्व सीमा में प्रवेश और निवास नहीं कर सकेंगे। जिला दंडाधिकारी ने इन अपराधियों पर जिला बदर की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की है।
चार अपराधियों को देना होगी सप्ताह में एक दिन थाने में हाजिरी
चार आदतन अपराधियों पर जिला बदर की कार्यवाही करने के साथ ही जिला दंडाधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा ने पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के प्रतिवेदन पर चार अन्य आदतन अपराधियों को छह माह तक सप्ताह में एक दिन संबंधित पुलिस थाना में हाजिरी देने के आदेश दिये हैं।
इन अपराधियों में आजाद नगर सूपाताल थाना गढ़ा निवासी यासीन अली उर्फ सलीम उम्र 42 वर्ष, कंजड़ मोहल्ला थाना बेलबाग निवासी रूपेश जाट उम्र 24 वर्ष एवं एलआईसी के सामने भारत कालोनी थाना गढ़ा निवासी अतुल दुबे को हर सप्ताह मंगलवार को तथा गौतम मढिय़ा कुम्हार मोहल्ला थाना गढ़ा निवासी प्रकाश चक्रवर्ती उम्र 25 वर्ष को हर सप्ताह सोमवार को थाने में हाजिरी देने के आदेश दिये गये हैं।