कोलकाता । चुनाव वाले राज्य पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के एक रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात बम फेंके जाने से मंत्री जाकिर हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बमबारी में श्रम राज्यमंत्री
हुसैन के साथ दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक, हुसैन पर बम उस समय फेंका गया, जब वह रात करीब 10 बजे कोलकाता जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए निमिता रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर गाड़ी का इंतजार कर रहे थे।
मंत्री और दो अन्य घायलों को पहले जंगीपुर अनुमंडलीय अस्पताल, फिर कोलकाता के एक अस्पताल ले जाया गया। हुसैन के शरीर के बाईं ओर के अंग ज्यादा जख्मी हुए हैं।
हाल के वर्षों में बंगाल के किसी मंत्री पर यह पहला हमला है। वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस की टुकड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच चल रही है।