मुखबिर ने दी सूचना क्राइम ब्रांच पुलिस ने दी दबिश कमर में खोंसे मिली देशी पिस्टल कारतूस - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

मुखबिर ने दी सूचना क्राइम ब्रांच पुलिस ने दी दबिश कमर में खोंसे मिली देशी पिस्टल कारतूस

 देशी पिस्टल एवं कट्टा खोंसकर  खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार, देशी 1 पिस्टल, 1 कट्टा एवं 2 कारतूस जप्त



जबलपुर | क्राईम ब्रांच  एवं थाना माढोताल पुलिस के द्वारा 2 आरोपियों को 1 देशी पिस्टल, 1 कट्टा तथा 2 कारतूस के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है। दिनांक 3-2-21 की रात्रि में मुखबिर से क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि कटंगी बाईपास पर ब्रिज के पास एक युवक कमर में कट्टा खोंसे हुये तथा कटंगी बाईपास पर ही औरिया मोड़ के पास एक व्यक्ति कमर में पिस्टल खोंसे हुये खड़ा है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से तत्काल घेराबंदी करते हुये कटंगी बाईपास पर ब्रिज के पास एवं औरिया मोड़ के पास क्राईम ब्रांच एवं माढोताल पुलिस की 2 अलग अलग टीमों के द्वारा दबिश दी गयी,  कटंगी बाईपास ब्रिज  के पास  अक्षय पाठक उम्र 24 वर्ष निवासी चुंगी नाका राजीव गांधी नगर गली नम्बर 2  को एवं औरिया मोड़  के पास अशोक कुचबंधिया उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 1 कूड़न कटंगी नाम के युवक एवं व्यक्ति को पकड़ा गया, तलाशी लेने पर अक्षय पाठक एक लोडेड देशी कट्टा जिसमें 1 कारतूस लोड था तथा अशोक कुचबंधिया कमर मे एक देशी लोडेड पिस्टल जिसमे 1 कारतूस लोड था कमर मे खोंसे हुये मिले, दोनो को अभिरक्षा में लेते हुये  दोनो से देशी 1 पिसटल, 1 कट्टा तथा 2 कारतूस जप्त करते हुये दोनों के विरूद्ध थाना माढोताल में प्रथक-प्रथक धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त हथियार कहाॅ से और कैसे प्राप्त किये के सम्बंध मे पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय भूमिका - दो आरोपियों को अवैध शस्त्र के साथ पकड़ने में थाना प्रभारी माढ़ोताल रीना पाण्डे शर्मा, उप निरीक्षक शिव गोपाल, सहायक उप निरीक्षक नेतराम चौधरी, आरक्षक हरमान , रामेश्वर आरक्षक ओम उपाध्याय, सुरजीत  क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक विजय शुक्ला, धनंजय सिंह, आरक्षक नीरज तिवारी , मोहित, ब्रजेन्द्र सिंह, नितिन , बीरबल की सराहनीय भूमिका रही।