ममता बनर्जी के भतीजे के घर पहुंची सीबीआई टीम - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

ममता बनर्जी के भतीजे के घर पहुंची सीबीआई टीम

 


सीबीआई तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के परिवार के सदस्यों को नोटिस देने के लिए दक्षिण कोलकाता स्थित उनके आवास पहुंची।

कोयला चोरी मामले में सीबीआई ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी को समन भेजा है।

इसी बीच सीबीआई की एक तीन सदस्यीय टीम रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची। टीम उन्हें कोयला तस्करी मामले में समन देने के लिए पहुंची है। समन में लिखा है कि उन्हें 24 घंटे के अंदर सीबीआई दफ्तर आना होगा।



बताया जा रहा है कि टीम दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अभिषेक से पूछताछ भी करेगी। सीबीआई ऐसे समय पर बनर्जी के घर पहुंची है जब राज्य में कुछ महीनों बाद चुनाव होने हैं।

जांच एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि सीबीआई अधिकारी कोलकाता में टीएमसी सांसद के आवास पर उन्हें कोयला तस्करी मामले में नोटिस देने के लिए पहुंचे हैं।