नई दिल्ली । लोकसभा से कांग्रेस के वॉकआउट पर अधीरंजन चौधरी ने कहा प्रधानमंत्री जी के जवाब में हमने बहुत चीजों की अपेक्षा की थी। उन्होंने ये कह दिया कि इससे (कृषि कानून) किसी को लाभ हो सकता है किसी को हानि भी हो सकती है। परन्तु सभी के लाभ के लिए क़ानून लाना चाहिए था।