महामहिम राष्ट्रपति के प्रस्तावित प्रवास की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न
जबलपुर | कमिश्नर श्री बी. चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में आज सर्किट हाउस क्रमांक एक में महामहिम राष्ट्रपति के प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि महामहिम राष्ट्रपति का मार्च के प्रथम सप्ताह में जबलपुर का प्रवास प्रस्तावित है। कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर ने उक्त कार्यक्रम के आधार पर विभिन्न स्थानों व संसाधनों की आवश्यक व्यवस्था के साथ रूट प्लान, ट्रफिक प्लान, पार्किंग प्लान, सुरक्षा उपायों तथा आयोजन स्थलों की व्यवस्थाओं के बारे में एक-एक बिन्दुओं पर गहन चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक के दौरान आईजी श्री बी.एस. चौहान, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, उच्च न्यायालय के प्रशासनिक अधिकारी, डी.एफ.ओ. सुश्री अंजना सुचिता तिर्की, नगर निगम कमिश्नर श्री अनूप सिंह, सी.ई.ओ. जिला पंचायत सुश्री रिजु बाफना, अपर कलेक्टर श्री संदीप जी आर, श्री हर्ष दीक्षित, श्री राजेश बाथम, डीन मेडीकल कॉलेज, डॉ. प्रदीप कसार सहित रेल्वे व रक्षा संस्थानों के साथ अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।