अपर कलेक्टर ने नजूल भूमि के भू-खंडों एवं निर्मित भवनों का किया निरीक्षण
जबलपुर |अपर कलेक्टर संदीप जीआर ने आज बुधवार को नजूल भूमि के पट्टा नवीनीकरण के लिए आयोजित विशेष शिविरों के निरीक्षण हेतु रसल चौक, नागरथ चौक, कांचघर एवं रांझी क्षेत्र का भ्रमण कर आवासीय एवं व्यावसायिक उपयोग किये जा रहे भू-खंडों एवं भवनों का निरीक्षण किया।
भ्रमण के दौरान पाया गया कि आवासीय भूमि उपयोग के पट्टों पर नजूल ब्लाक नं. 3 प्लाट नं. 27/७ रकबा 3595 वर्गफुट धारक सुब्रत कुमार, सुजीत कुमार पिता बीपी पाल के द्वारा व्यावसायिक (हीरो वर्कशॉप) उपयोग किया जा रहा है। इसी प्रकार प्लाट नं. 27/4 रकबा 4800 वर्गफुट, मनोहर लाल पिता बाबूलाल (व्यावसायिक दुकानें) प्लाट नं. 13/5 रकबा 1500 वर्गफुट श्रीमती चंद्रवती पति एमएस शिवहरे (हीरो एजेंसी) के भू-खंडों का नवीनीकरण नहीं कराया जाना पाया गया।
अपर कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान पाया कि पिछले 21 वर्ष (1999 से 2021 तक) की अवधि व्यतीत होने के बाद भू-खंड धारकों द्वारा नवीनीकरण नहीं कराया गया है। मौके पर उपस्थित संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षकों को नजूल पट्टा नवीनीकरण के कार्य में प्रगति लाने एवं ऐसे समस्त भू-खंडों पर नियमानुसार पुन: प्रवेश की कार्यवाही प्रस्तावित करने हेतु निर्देशित किया गया।