कटनी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया श्री राजेन्द्र के घर भोजन - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

कटनी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया श्री राजेन्द्र के घर भोजन

 कटनी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया श्री राजेन्द्र के घर भोजन



कटनी | मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कटनी जिले के प्रवास के दौरान नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत महाराणा प्रताप वार्ड झिंझरी निवासी श्री राजेन्द्र श्रीवास के घर पहुँचकर दोपहर का भोजन किया। परिवार के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान का पुष्प-गुच्छ एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया।


इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान श्री राजेन्द्र से उनके परिवार का हाल जाना। श्री राजेन्द्र ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से उनका पक्के मकान का सपना पूरा हुआ है। श्री राजेन्द्र ने बताया कि वह पेशे से नाई है और अपनी पैतृक दुकान चलाते हैं, जिससे उन्हें तकरीबन 4-5 हजार रुपये की मासिक आय हो जाती है। उनके परिवार में उनकी पत्नि श्रीमती राजकुमारी, तीन पुत्रियां एवं पुत्र आशीष है। उनकी दो पुत्रियों का विवाह हो चुका है। पुत्र आशीष एमपी ऑनलाईन का कार्य करते हैं। अविवाहित पुत्री ज्योति सामर्थ्य स्व-सहायता समूह का संचालन करती है। यह समूह घर पर ही स्त्री स्वाभिमान सेनेटरी पैड का निर्माण करता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पुत्री ज्योति के विवाह की चिन्ता कतई न करें। प्रदेश सरकार हर संभव मदद करेगी। श्री राजेन्द्र ने बताया कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत उनका पंजीयन है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संबंधित अधिकारियों को उक्त योजना का लाभ श्री राजेन्द्र को उनकी पैतृक दुकान बेहतर बनाने के लिये सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।


श्री राजेन्द्र की धर्मपत्नि श्रीमती राजकुमारी ने बताया कि प्रदेश के मुखिया को अपने परिवार के बीच पाकर उन्हें काफी प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने आज अपनी पुत्री के साथ मिलकर लौकी, भिण्डी, मेथी, दाल-चावल, रोटी, पूरी, दलिया बनाया। पुत्री ज्योति द्वारा बड़े ही आत्मीय एवं प्रेम भाव से भोजन परोसा गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री राजेन्द्र के घर पर बने स्वादिष्ट भोजन को गृहण कर उनकी आत्मा तृप्त हो गई। भोजन पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान ने परिवार के साथ समूह चित्र भी खिचवाया।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री राजेन्द्र के परिवार को फल भेंट किये। इस अवसर पर खजुराहो श्री वी.डी. शर्मा, विधायक श्री संजय सत्येन्द्र पाठक, विधायक श्री संदीप जायसवाल, विधायक श्री प्रणय प्रभात पाण्डे सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।