9 करोड़ रुपये कीमती 39 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि पर 2 करोड़ की लागत से किये गए निर्माण को किया गया जमींदोज। - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

9 करोड़ रुपये कीमती 39 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि पर 2 करोड़ की लागत से किये गए निर्माण को किया गया जमींदोज।

 


जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही

जबलपुर - गौर में होटल रैनबसेरा के संचालक द्वारा किये गये नदी क्षेत्र में किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाही आज शुक्रवार की सुबह प्रशासन द्वारा प्रारम्भ की गई ।


 हिस्ट्रीशीटर बदमाश एवं भू-माफिया सुदर्शन उर्फ मुन्ना सोनकर निवासी गौरैया घाट जिसके विरुद्ध थाना बरेला एवं शहर के अन्य थानों में 21 अपराध पंजीबद्ध हैं जिसके विरुद्ध समय-समय पर 14 बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है के द्वारा बिना अनुमति के गौर नदी के क्षेत्र में अपने रैन बसेरा रिसाॅर्ट के सामने अवैध रूप से लाॅन बना लिया गया था तथा समीप ही बिना अनुमति के रिहायशी भवन भी बनाया जा रहा था। नियम विरुद्ध लगभग 9 करोड़ रुपये कीमती 39 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि पर 2 करोड़ की लागत से किये गए निर्माण को किया गया जा रहा है जमींदोज


जबलपुर | आज दिनांक 05.02.2021 को कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में थाना बरेला के गौर चौकी अंतर्गत हिस्ट्रीशीटर बदमाश एवं भू-माफिया सुदर्शन उर्फ मुन्ना सोनकर पिता सुग्गी लाल सोनकर उम्र 60 साल निवासी गौरैया घाट बरेला जिसके विरुद्ध थाना बरेला एवं शहर के अन्य थानों में 21 अपराध पंजीबद्ध हैं जिसके विरुद्धं समय-समय पर 14 बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है, के द्वारा बिना अनुमति के गौर नदी के क्षेत्र में अपने रैन बसेरा रिसाॅर्ट के सामने अवैध रूप से लाॅन बना लिया गया था तथा समीप ही बिना अनुमति के रिहायशी भवन भी बनाया जा रहा था। नियम विरुद्ध लगभग 9 करोड़ रुपये कीमती 39 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि पर 2 करोड़ की लागत से किये गए निर्माण को किया गया जा रहा है जमींदोज।


                        उल्लेखनीय है कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश एवं भू-माफिया सुदर्शन उर्फ मुन्ना सोनकर पिता सुग्गी लाल सोनकर उम्र 60 साल निवासी गौरैया घाट बरेला के विरुद्ध चोरी, जुआ, सट्टा, आबकारी एवं आर्म्स एक्ट तथा मारपीट के कुल 21 अपराध थाना बरेला एवं शहर के अन्य थानों  में पंजीबंद्ध हैं  एवं समय-समय पर 14 बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।

                 विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान एस.डी.एम. दिव्या अवस्थी, एस.डी.एम श्री नमः शिवाय अरजरिया, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपूर्वा किलेदार, नगर पुलिस अधीक्षक केंट भावना मरावी, तहसीलदार  प्रदीप कुमार मिश्रा, नायब तहसीलदार नेहा जैन, थाना प्रभारी बरेला सुशील चौहान, थाना प्रभारी गोराबाजार  सहदेव राम साहू,  प्रभारी गौर चौकी नितिन पाण्डेय पुलिस बल के साथ तथा अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद हैं।