जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही
मिलावटखोरी कर अमानक घी बनाने वाले विजय कुकरेजा के द्वारा अवेैध रूप से 4000 वर्गफुट में लगभग 1 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित किए गए दो मंजिला मकान एवं गोदाम को किया गया आज जमींदोज
जबलपुर | आज दिनांक 17.02.2021 को कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में थाना माढोताल अंतर्गत कसोधन नगर में मिलावटखोर विजय कुकरेजा द्वारा नगर पंचायत/नगर निगम की बिना अनुमति के अवैध रूप से 4000 वर्ग फुट में लगभग 1 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित किए गए दो मंजिला रहवासी मकान एवं गोदाम को जमींदोज किया गया है।
दिनांक 22-1-21 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर माढोताल पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से विजय इंडस्ट्रीज कसोधन नगर में दबिश दी गयी थी जहाॅ निरीक्षण पर खाद्य पदार्थ पाम आईल, वनस्पति, फ्लेवरिंग एसेन्स का मिश्रण कर विजय भोग घी, देशी घी , सरल घी, कान्हा घी, देहाती घी नाम के पैक किये हुये पेैकिट कीमती लगभग 3 लाख 50 हजार रूपये के मिले थे, जिनका उपयोग मानव जीवन के लिये संकटापन्न होना पाये जाने पर थाना माढेाताल में विजय कुकरेजा के विरूद्ध अपराध क्र. 49/21 धारा 417, 420, 270, 272 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।विजय कुकरेजा घटना दिनाॅक से फरार है जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा 7 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार की उद्घोषणा की गयी है। विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल खाण्डेल, एस.डी.एम ऋषभ जैन, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर आलोक शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक गढा तुषार सिंह , तहसीलदार राजेश सिंह, नायब तहसीलदार संदीप जैसवाल, थाना प्रभारी माढोताल रीना पाण्डे शर्मा, थाना प्रभारी गोहलपुर आर.के. गौतम, थाना प्रभारी ओमती एस.पी.एस. बघेल, थाना प्रभारी विजय नगर सोमा मलिक,तथा अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे।