थाना गोरा बाजार अंतर्गत मोबाइल छीनने वाले दोनों लुटेरे 36 घंटों में पकड़े गये ,छीना हुआ मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकिल जप्त
जबलपुर | थाना गोराबजार में दिनांक 1-02-21 की दोपहर लगभग 1-30 बजे आनंद मिश्रा उम्र 28 वर्ष निवासी आदर्श कालोनी लेबर चौक, यादव कालोनी लार्डगंज ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह स्कूलों में किताब बेचने का काम करता है वह अपनी एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एस.एक्स 7916 से टी.एफ.आर.आई इंग्लिश कान्वेंट स्कूल रोड जा रहा था लगभग 10-30 बजे बिलहरी पेट्रोल पम्प में अपनी एक्टिवा में पेट्रोल डलाया और पेट्रोल पम्प से बाहर निकलकर रोड के बायें ओर खड़े होकर दाहिने हाथ से मोबाइल रखकर सूरज कुमार नामक व्यक्ति से बात कर रहा था उसी समय पीछे से एक बिना नम्बर की काले रंग की पल्सर मोटर सायकल में 02 अज्ञात व्यक्ति आये और उसके मोबाइल को छीनकर बरेला तरफ भाग गये , उसने अपनी एक्टिवा से उन बदमाशों का एकता मार्केट तक पीछा किया लेकिन नहीं मिले, पल्सर मोटर सायकल में सवार 2 अज्ञात व्यक्ति उसके दाहिने हाथ से बात करते समय उसका 17 हजार रूपये कीमती सैमसंग मोबाइल छीनकर भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी गोराबाजार सहदेव साहू के नेतृत्व में थाना स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित ठीम द्वारा सी.सी. टीव्ही फुटेज खंगाले गये तथा आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गयी, पतासाजी के दौरान सायबर सेल से मिली जानकारी के आधार पर संदेही चरगवाॅ निवासी रोहित जैन उम्र 22 वर्ष को पकड़ा गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो रोहित जैन जो कि चरगवाॅ में मोबाईल रिपैरिंग शाॅप की दुकान चलाता है ने अपने दोस्त गोलू उर्फ ब्रजेश पटेल के साथ मिलकर दिनाॅक 1-2-21 को बिलहरी पैट्रौल पंप के पास एक व्यक्ति से मोबाईल छीनना स्वीकार किया, गोलू उर्फ ब्रजेश पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी चरगवाॅ को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये छीना हुआ मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकिल जो कि रोहित जैन की है, को जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। प्रारम्भिक पतासाजी पर पूर्व के कोई अपराध पंजीबद्ध होना नही पाये गये है।
रोहित जैन का कहना है कि वह दिनाॅक 31-1-21 को अपने दोस्त बृजेश पटेल के साथ जयंती काम्पलैक्स में मोबाईल का पाट्र्स लेने आया था, रात हो जाने के कारण अपने रिश्ते की दीदी के यहाॅ माढोताल में रूक गया था अगले दिन 1 तारीख को सुबह लगभग 9-30 बजे चरगवाॅ जाते समय बिलहरी पैट्रोलपंप पर पैट्रोल डलवाया, हम लोगो के पास पैसे खत्म हो गये थे, तो उसने अपने दोस्त से कहा कि चलो किसी का मोबाईल छीन लेते है, 1000-1500 में किसी को बेच देंगे, तो गोलू ने कहा कि ठीक है, हम जैसे ही पैट्रोल डलवाकर थोड़ा आगे पहुंचे तभी रोड किनारे एक आदमी बात करते दिखा, तो उसने गाड़ी चलाते-चलाते उसका मोबाईल छीन लिया तथा बरगी होते हुये दोपहर लगभग 12 बजे चरगवाॅ अपने घर पहुंच गये थे।
उल्लेखनीय भूमिका - मोबाईल छीनने वाले 2 लुटेरों को सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गोराबाजार सहदेव राम साहू के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक प्रमोद पाण्डे, अजय पाण्डे, आरक्षक रामगोपाल, राममिलन, ब्रम्हप्रकाश, महेन्द्र पटेल, खुमान पटेल, मुकेश परिहार एवं सायबर सेल के आरक्षक आदित्य की सराहनीय भूमिका रही।