गार्डन में संदिग्ध रूप से घूम रहे 3 युवकों को चैक किया तो एक के पास मिला चाकू - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

गार्डन में संदिग्ध रूप से घूम रहे 3 युवकों को चैक किया तो एक के पास मिला चाकू

कोडरेड की टीम ने भंवरताल गार्डन में संदिग्ध रूप से घूम रहे 3 युवकों को चैक किया तो एक के पास मिला चाकू


जबलपुर | कोड रेड प्रभारी अरूणा वाहने ने बतााया कि आज दिनाॅक 9-2-21 की शाम को भंवरताल गार्डन मे कोडरेड की टीम को भ्रमण के दौरान 3 युवक गार्डन में संदिग्ध अवस्था में एक साथ घूमते हुये दिखे नाम पता पूछने पर तीनों ने क्रमशः अपने नाम मोह. शोएब उम्र 18 वर्ष निवासी बहोराबाग, अमन शाही उम्र 18 वर्ष निवासी मक्का नगर , एवं हैदर अली उम्र 18 वर्ष निवासी चारखम्बा नया पुल के पास रहने वाले बताये। तलाशी ली गयी तो हेैदर अली कमर में चाकू खोंसे हुये मिला। हैदर अली से चाकू कब्जे मे लेते हुये तीनों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना ओमती के सुपुर्द किया है।
                 थाना प्रभारी ओमती एस.पी.एस. बघेल ने बताया कि हैदर अली के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत एवं मोह. शोएब, एवं अमन शाही के विरूद्ध धारा 151 जा.फौ. के तहत कार्यवाही की जा रही हैं ।