गेहूं उपार्जन हेतु अब तक 62 हजार किसानों ने कराया पंजीयन
पंजीयन का कल आखिरी दिन
जबलपुर | रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन के लिए अभी तक जिले में 62 हजार 131 किसानों द्वारा अपना पंजीयन ई-उपार्जन पोर्टल पर कराया जा चुका है। समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन के लिए किसान गुरुवार 25 फरवरी तक अपना पंजीयन समिति स्तर पर बनाये गये केन्द्रों, लोकसेवा केन्द्रों, एमपी ऑनलाइन कियोस्क एवं कृषि उपज मंडी समितियों में करा सकेंगे। पंजीयन कराने का गुरुवार 25 फरवरी अंतिम दिन है।
एनआईसी जबलपुर के प्रभारी अधिकारी आशीष शुक्ला के अनुसार समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के लिए पंजीयन कराने वाले कुल 62 हजार 131 किसानों में से समिति स्तर पर बनाये गये केन्द्रों में 41 हजार 791 तथा 20 हजार 340 किसानों द्वारा लोक सेवा केन्द्रों एवं एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन कराया गया है। एनआईसी के प्रभारी अधिकारी के अनुसार गेहूं उपार्जन के लिए हुए पंजीयन के अलावा जिले में 9 हजार 060 किसानों द्वारा चना, 1 हजार 187 किसानों द्वारा मसूर एवं 121 किसानों द्वारा सरसों के उपार्जन के लिए भी पंजीयन कराया गया।