जबलपुर | गुरुवार 25 फरवरी को कोरोना पोजिटिव पाये गये संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई है । कोरोना संक्रमित पाये गये इन व्यक्तियों में रामनगर रामपुर निवासी 55 वर्षीय पुरूष, ग्राम नुनियाकला पनागर निवासी 46 वर्षीय महिला, फूटाताल निवासी 84 वर्षीय पुरूष, चेरीताल जबलपुर निवासी 62 वर्षीय पुरूष, गोरखपुर निवासी 27 और 24 वर्षीय युवती, एसबीआई चौक निवासी 40 वर्षीय पुरूष, कृपाल चौक निवासी 51 वर्षीय पुरूष, यादव कॉलोनी निवासी 63 वर्षीय पुरूष, राजेश फार्मा दवा बाजार सिविक सेंटर निवासी 58 वर्षीय पुरूष, गोरखपुर गुरुद्वारा निवासी 66 वर्षीय पुरूष, पीएनबी कॉलोनी चेरीताल निवासी 78 वर्षीय पुरूष, गली नम्बर ग्यारह शांति नगर निवासी 38 वर्षीय पुरूष, प्रोफेसर कॉलोनी माढ़ोताल निवासी 38 वर्षीय महिला, संजीवनी नगर दुर्गा कॉलोनी 63 वर्षीय पुरूष और 56 वर्षीय महिला तथा एसबीआई कॉलोनी 42 वर्षीय पुरूष शामिल है ।