जबलपुर | शनिवार 27 फरवरी को कोरोना पोजिटिव पाये गये संक्रमित व्यक्तयों की जानकारी प्राप्त हुई है । कोरोना संक्रमित पाये गये इन व्यक्तियों में यादव कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय महिला, गढा निवासी 28 वर्षीय युवक, मेडिकल कॉलेज में उपचाररत 56 वर्षीय महिला, साकेत नगर रांझी निवासी 39 महिला, चम्पानगर मानेगांव 21 वर्षीय युवक, तिरुपति काम्प्लेक्स गोरखपुर निवासी 76 वर्षीय पुरुष, मल्टी गार्डन फ्लेट अनन्ततारा निवासी 55 वर्षीय पुरूष, हर्ष नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी महाराजपुर निवासी 52 वर्षीय पुरूष, पटेल नगर सुहागी निवासी 59 वर्षीय पुरूष, नरसिंह वार्ड मदनमहल निवासी 36 वर्षीय पुरूष तथा एसबीआई कॉलोनी निवासी 43 वर्षीय महिला शामिल है ।