जबलपुर | शुक्रवार 26 फरवरी को कोरोना संक्रमित पाये गये व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई है ।कोरोना संक्रमित पाये गये इन व्यक्तियों में महगवां परियट पनागर निवासी 55 वर्षीय महिला, सराफा बाजार निवासी 65 वर्षीय पुरूष और 58 वर्षीय महिला, भंवरताल उद्यान के पास नेपियर टॉउन निवासी 62 वर्षीय पुरूष, व्हीएफजे स्टेट निवासी 35 वर्षीय पुरूष, पेंटी नाका निवासी 44 वर्षीय पुरूष, गोरखपुर निवासी 63 वर्षीय महिला, सीएमएम निवासी 34 वर्षीय महिला, बाई का बगीचा घमापुर चौक निवासी 70 वर्षीय महिला तथा शक्ति नगर निवासी 54 वर्षीय महिला शामिल है ।