एमपी से कोलकाता तक कंपनी के 22 ठिकानों पर छापेमारी, 450 करोड़ रुपये का मिला कालाधन - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

एमपी से कोलकाता तक कंपनी के 22 ठिकानों पर छापेमारी, 450 करोड़ रुपये का मिला कालाधन

 


इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बेतुल आधारित सोया उत्पादों का निर्माता कंपनी के 22 ठिकानों पर छापेमारी करके 450 करोड़ रुपए का कालाधन पकड़ा है। वित्त मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि 11 फरवरी को मध्य प्रदेश के बेतुल और सतना, महाराष्ट्र के सोलापुर और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में छापेमारी की गई थी।

वित्त मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 8 करोड़ रुपए कैश और 44 लाख रुपए से अधिक विदेशी मुद्रा जब्त की गई है। 9 बैंक लॉकर्स भी मिले हैं। कारोबारी समूह ने 259 करोड़ की बेनामी आमदनी की घोषणा की है, जिन्हें कोलकाता स्थित शेल कंपनियों में लगाया गया है। 

मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि डिजिटल सबूतों के तौर पर लैपटॉप, हार्ड ड्राइव्स, पेन ड्राइव्स भी जब्त किए गए हैं। अब तक 450 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति का पता चला है। आगे की जांच जारी है।