हरिद्वार कुम्भ 2021: कोरोना के चलते इस बार 30 दिन का होगा कुम्भ मेला, होंगे 3 शाही स्नान - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

हरिद्वार कुम्भ 2021: कोरोना के चलते इस बार 30 दिन का होगा कुम्भ मेला, होंगे 3 शाही स्नान



 हरिद्वार : वर्ष 2021 में हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसे लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं. किन्तु वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए इस साल कुंभ मेले की अवधि को कम कर दिया गया है. इसके साथ ही कोरोना को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार ने आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए हैं


इस साल हरिद्वार कुंभ की शुरुआत 1 अप्रैल से हो रही है और इसका समापन 30 अप्रैल को होगा. पहले कुंभ मेले का शुभारंभ 27 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन से होने वाला था और समापन 27 अप्रैल को होना था यानी कुंभ लगभग दो महीने चलने वाला था, मगर अब कुंभ मेले की अवधि को घटाकर केवल 1 महीने यानी 30 दिनों का कर दिया गया है.


शाही स्नान:-

कुंभ मेले की अवधि घटाने के साथ ही शाही स्नान (Shahi Snan) की संख्या में भी कमी की गई है. पहले, जहां कुंभ मेले में 4 शाही स्नान होते थे, उसे इस बार घटाकर 3 कर दिया गया है।                                                      हरिद्वार कुंभ मेला 2021 के दौरान अप्रैल के महीने में 3 शाही स्नान होंगे
- पहला शाही स्नान 12 अप्रैल (सोमवती अमावस्या)
- दूसरा शाही स्नान 14 अप्रैल (बैसाखी)
- तीसरा शाही स्नान 27 अप्रैल (पूर्णिमा के दिन)