अब तक 2 हजार 440 किसानों ने कराया गेंहू के लिए पंजीयन
जबलपुर |समर्थन मूल्य पर गेंहू के उपार्जन के लिए जिले में 25 जनवरी से प्रारंभ हुई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के तहत अब तक 2 हजार 440 किसान अपना पंजीयन करा चुके हैं। गेंहू के पंजीयन के अलावा 88 किसानों ने चना, 15 किसानों ने मसूर और 5 किसानों ने सरसों का समर्थन मूल्य पर विक्रय करने भी अपना पंजीयन कराया है।
जिला सूचना विकास केन्द्र अधिकारी आशीष शुक्ला के मुताबिक जबलपुर जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु गेंहू, चना, सरसों और मसूर के पंजीयन के लिए समिति स्तर पर 63 केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इन केन्द्रों के अलावा किसान मोबाइल एप एवं ई-उपार्जन पोर्टल पर भी अपना ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। किसानों के पंजीयन की यह प्रक्रिया 20 फरवरी तक जारी रहेगी।