अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी युवक गिरफ्तार, 192 पाव अंग्रेजी शराब जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी युवक गिरफ्तार, 192 पाव अंग्रेजी शराब जप्त

 



जबलपुर |  थाना प्रभारी गोहलपुर आर.के. गौतम ने बताया आज दिनाॅक 8-2-21 की रात्रि स्मार्ट सिटी के पास चंडाल भाटा सम्भागीय वाहन चैकिंग के दौरान  रात लगभग 2 बजे दीनदयाल चौक की ओर से 2 युवक पीठ में पिट्ठू बैग टांगे एवं हाथ मे बैग लिये  आते हुये दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर दोनो ने अपने नाम तुषार पटेल उम्र 18 वर्ष निवासी जय नगर यादव कालोनी , राजा चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी भानतलैया चौधरी मोहल्ला बताये, जो तलाशी लेने पर पिट्ठू बैग  एवं हाथ मे लिये हुये बैग के अंदर थ्री एक्स रम के 142 पाव , एवं गोवा विस्की के 50 पाव रखे मिले, पूछताछ पर जिला सिवनी से खरीदकर बेचने हेतु लाना बताये, दोनो सें 192 पाव अंगे्रजी शराब जप्त करते हुये दोनों के विरूद्ध धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

                    दोनों आरोपियों  को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने मे थाना गोहलपुर के उप निरीक्षक सरनाम सिंह, प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र सिंह, आरक्षक आशीष असाटी, नीरज, विपिन तथा थाना विजय नगर के आरक्षक राजेश, भैरव, थाना हनुमानताल के आऱक्षक प्रदीप तेकाम, विजय सोनी  की सराहनीय भूमिका रही।