नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के गुलाबी बाग इलाके में शनिवार तड़के एक कॉस्मेटिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग की चपेट में आकर एक शख्स की मौत हो गई।
आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की कम से कम 28 गाड़ियां भेजी गईं।दमकल विभाग के मुताबिक, फैक्ट्री में एक जला हुआ शव मिला।
फैक्ट्री में कॉस्मेटिक, नेल पॉलिश, बच्चों के खिलौने और बैग बनाए जाते हैं।
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, "आग तड़के करीब 3.47 बजे लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। यह नियंत्रण में है।"