VIDEO - दिन दहाडे़ भरे बाजार में लूट कर सनसनी फैलाने वाले 16 वर्षिय अपचारी बालक सहित 5 लुटेरे गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

VIDEO - दिन दहाडे़ भरे बाजार में लूट कर सनसनी फैलाने वाले 16 वर्षिय अपचारी बालक सहित 5 लुटेरे गिरफ्तार

 


कोतवाली एवं लार्डगंज में हुई 3 लूटों का खुलासा


दिन दहाडे़ भरे बाजार  में लूट कर सनसनी फैलाने वाले 16 वर्षिय अपचारी बालक सहित 5 लुटेरे गिरफ्तार


छीनी हुई सोने की 2 चेन, एवं 1 मंगलसूत्र, 1 एक्सिस एवं 1 स्प्लैण्डर मोटर सायकिल जप्त



 अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी - 

  थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 82/21 धारा 392 एवं 429/19 धारा 392 भादवि

थाना लार्डगंज अपराध क्रमांक 512/2020 धारा 392 भादवि


 नाम पता गिरफ्तार आरोपी - 

(1) गुलाम मुस्तफा उर्फ मोह. सलमान असांरी पिता गुलाम हैदर उम्र 22 वर्ष निवासी चांदनी चौक थाना हनुमानताल  

(2) मोह. अलीम रंगरेज पिता मोह रफीक रंगरेज मुस. उम्र 40 वर्ष निवासी अनवर गंज स्कूल के नीचे मस्जिद हनुमानताल

(3) मुदस्सिर खान पिता रजाउद्दीन खान उम्र 18 वर्ष निवासी घोड़ा नक्कास ढलगर मोहल्ला थाना हनुमानताल  

(4) मोह. हारून पिता मोहम्द युनुस उम्र 19 वर्ष निवासी सुलेमान मस्जिद के सामने वाली गली थाना हनुमानताल

(5)  16 वर्षिय  अपचारी बालक


जप्ती - छीनी हुई सोने की 2 चेन, 1 मंगलसूत्र, एक्सिस वाहन, 1 स्प्लैण्डर मोटर सायकिल जप्त।



 घटना का संक्षिप्त विवरण - थाना कोतवाली में दिंनाॅक 22-2-21 को शाम 7-30 बजे श्रीमति रानी जैन उम्र 48 वर्ष निवासी घमण्डी चौक ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि आज शाम को वह अपनी बेटी मुस्कान जैन के साथ बड़ा फुहारा मक्रवाहिनी मंदिर के पास से होकर अपनी ननद के घर पारिजात बिल्डिंग के पास जा रही थी, शाम 4-30 बजे जैसे ही मक्रवाहिनी मंदिर के सामने पान दरीबा पहुंची, तभी पीछे तरफ से एक मोटर सायकिल पर 3 लोग आये , बीच मे बैठे लड़के ने उसके गले में झपट्टा मारा एवं गले में पहनी हुई सोने की चेन खींचकर गुरूतिराहे की तरफ से तेजी से भागने लगे, भागते समय चौरसिया किराना दुकान के पास टकराकर रूके थे, फिर गुरूतिराहे तरफ भाग गये, राजू नेमा ने तीनों का पीछा किया लेकिन पकड़ नहीं पाया तीनों तेजी से भाग गये। तीनों अज्ञात बदमाश ब्लेैक स्प्लैण्डर बाईक पर बैठे थे जिनकी उम्र 25 से 30 वर्ष रही होगी। रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


 प्रमुख तिराहे चौराहे पर लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरे के माध्यम से कन्ट्रोलरूम द्वारा फुटेज खंगालेते हुये मोटर सायकिल सवार लुटेरों के सम्बंध में पतासाजी की गयी तो तुलाराम चौक से तीनों लुटेरों के फुटेज मिले जिसमें मोटर सायकिल चला रहे एवं पीछे बैठे लुटेरे का फुटेज काफी स्पष्ट था, उपरोक्त फुटेज को जबलपुर पुलिस वाट्सअप ग्रुप एवं चीता मोबाईल तथा उप निरीक्षक/सहायक उप निरीक्षक के ग्रुप  में फारवर्ड करते हुये सभी थाना प्रभारियों को थाने के ग्रुप में फारवर्ड करने हेतु वायरलैस सैट के माघ्यम से बताया गया। ग्रुप मे लिये फोटो के आधार पर हनुमानताल थाने मे पदस्थ आरक्षक महेन्द्र सिंह बिस्ट, समरेन्द्र सिंह, चंद्रभान सिंह,  सौरभ तिवारी ने मोटर सायकिल चला रहे एवं पीछे बैठे लुटेरे को पहचानते हुये पतासाजी कर दोनों लुटेरे  अलीम उम्र 40 वर्ष निवासी अनवरगंज के पास, एवं सलमान उम्र 22 वर्ष निवासी चांदनी चौक को  पकड़ा गया, पूछताछ पर दोनो लुटेरों ने एक 16 वर्षिय किशोर के साथ मक्रवाहिनी मंदिर के पास गली में महिला के गले से सोने की चैन छीनना स्वीकार किये। लुटेरों को पकड़ने की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी, सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली एवं थाना प्रभारी कोतवाली थाना हनुमानताल पहुंचे  एवं तीनों लुटेरों को अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ की गयी तो गुलाम मुस्तफा उर्फ सलमान ने  माह नवम्बर वर्ष 2019 मे गोपाल विहार कालोनी अंतर्गत मुदस्सिर खान एवं मोह. हारून के साथ मिलकर  एक्सेस क्र. एमपी 20 एसआर 1702 से सोने का मंगलसूत्र छीनना तथा थाना लार्डगंज अंतर्गत  माह दिसम्बर 2020 में जय नगर लेबर चौक अलीम के साथ महिला के गले से सोने की चैन खींच कर भागना बताया। लुटेरों के द्वारा  ब्लेक स्प्लेंडर क्रमांक एमपी 51 एमए 9871 को बदलकर एमपी 20 एमजी 0140 लिखकर घटना में उपयोग करना ज्ञात हुआ, वाहन के सम्बंध में पता करने पर नारायण प्रसाद तिवारी  निवासी थाना घुगरी जिला मण्डला की होना तथा उक्त वाहन चोरी जाने की रिपोर्ट नारायण प्रसाद तिवारी  के द्वारा थाना घुगरी जिला मण्डला में दर्ज कराना पाया गया है आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त किये गये वाहन ब्लेक स्प्लेंडर मोटर सायकिल एवं नीले रंग की एक्सेस एवं छीनी हुई  सोने की दो चैन, एक मंगलसूत्र वजनी  करीब 3 तौले की कीमती डेढ़ लाख रूपये की जप्त करते हुये प्रकरण में आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


उल्लेखनीय भूमिका - शातिर लुटेरों की पतासाजी कर गिरफ्तारी एवं पूछताछ कर छीनी हुई सोने की 2 चेन एवं मंगलसूत्र बरामद करने में थाना प्रभारी कोतवाली अनिल कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गुलानी, कण्ट्रोल रूम प्रभारी निरीक्षक अमित जैन, उप निरीक्षक नरोत्तम तेकाम, सहायक उप निरीक्षक संतराम बागरी, सउनि टेकचंद शर्मा, प्रधान आरक्षक विष्णु पाण्डेय, स्वदेश, आरक्षक लालजी यादव, पंकज, रंजीत, हरिओम, महेश, रंजीत, विनोद, चन्दन रामजी पाण्डेय, की सराहनीय तथा थाना हनुमानताल के आरक्षक महेंद्र सिंह  बिस्ट, समरेंद्र प्रसाद, चन्द्रभान सिंह. सौरभ तिवारी. रमेश पासी  की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के  द्वारा टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।