नशीले इ्रंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार , 118 नग नशीले इंजैक्शन जप्त
जबलपुर | थाना गोहलपुर एवं क्राईम ब्रांच की टीम को 1 आरोपी को नशीले इंजैक्शन के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है।
थाना प्रभारी गोहलपुर आर.के.गौतम ने बताया कि दिनांक 26-2-21 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि लगभग 35 - 40 वर्ष का एक व्यक्ति नीले रंग की शर्ट एवं गेरू रंग का पेंट पहने शांतिनगर जेडीए ग्राउण्ड के पास अवैध नशीले इंजेक्शन विक्रय करने हेतु खड़ा है सूचना पर थाना गोहलपुर एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति 2 प्लास्टिक के थैले लिये खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम गुड्डु उर्फ पुरूषोत्तम कनौजिया उम्र 40 वर्ष निवासी जयप्रकाश नगर झंडा चौक अधारताल बताया जो तलाशी लेने पर 2 सफेद रंग की प्लास्टिक के थैले के अंदर 50 नग फैनीरामाईन मेलियेट इंजेक्शन आईपी एविल की शीशियां प्रत्येक शीशी 10 एमएल वाली कुल कीमती 649 रूपये की 5 पैकेट ब्यूप्रेनोफ्राईन हाईड्रोक्लोराईड इंजेक्शन 2 एमएल के 50 नग इंजेक्शन कुल कीमती 2450 रूपये के मिले उक्त व्यक्ति से अवैध रूप से इंजेक्शन रखने के संबंध में पूछताछ पर बताया कि उसे उक्त नशीले इंजेक्शन राहुल पाण्डे एवं संतोष झारिया दोनों निवासी चेरीताल कोतवाली के द्वारा विक्रय हेतु दिये गये हैं। और दोनों भी नशीले इंजेक्शन बेचने का काम चेरीताल क्षेत्र में करते हैं उन दोनों के पास भी नशीले इंजेक्शन मिल सकते । पुरूषोत्तम कनौजिया के बतायेनुसार चेरीताल कन्याशाला स्कूल के पास मैदान में दबिश देते हुये बताये हुलिये के खड़े 2 युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम राहुल पाण्डे उम्र 27 वर्ष निवासी गुजराती कालोनी कोतवाली, एवं दूसरे ने अपना नाम संतोष झारिया उम्र 25 वर्ष निवासी हरदौल मंदिर के पास चेरीताल का रहना बताया, तलाशी लेते हुये राहुल पाण्डे के कब्जे से 9 नग फैनीरामाईन मेलियेट इंजेक्शन आईपी एविल की शीशियां 10 एमएल वालीं कीमती 99 रूपये की एवं संतोष झारिया के कब्जे से एक पैकेट ब्यूप्रेनोफ्राईन हाईड्रोक्लोराईड इंजेक्शन कुल 9 नग कुल कीमती 441 रूपये के जप्त किये गये, उपरोक्त तीनों आरोपियों द्वारा यह जानते हुये कि इन अवैध नशीले इंजेक्शनों का उपयोग करने से मानव जीवन संकटापन्न हो सकता है उक्त नशीले इंजेक्शन लोगों को बेचना पाया जाने पर तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 328, 34 भादवि एवं 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका - नशीले इंजैक्शन के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर नशीले इंजैक्शन जप्त करने मे उप निरीक्षक अमित मिश्रा, आरक्षक मनीष, विपिन एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक आर.पी.बर्मन, आरक्षक राधेश्याम, ओमनारायण, अमीरचंद, आनंद तिवारी, रोहित द्विवेदी, मुकुल गौतम की सराहनीय भूमिका रही।