थाना बेलबाग अंतर्गत कच्ची शराब उतारने के ठिकाने पर दबिश ,1 आरोपी गिरफ्तार ,30 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण जप्त ,कच्ची शराब बनाने हेतु 1 ड्रम में भरा हुआ लगभग 200 लीटर लाहन किया गया नष्ट
जबलपुर | थाना बेलबाग की टीम के द्वारा अवैध कच्ची शराब उतारने के ठिकाने पर दबिश देते हुये 1 आरोपी को अवैध शराब के साथ पकड़ते हुये 30 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण जप्त करते हुए 1 ड्रम में भरा लगभग 200 लीटर लाहन को नष्ट किया गया है।
थाना प्रभारी बेलबाग अरविंद चौबे ने बताया कि दि. 1-2-21 की शाम क्राईम ब्रांच टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आकांक्षा अस्पताल के पास कुलिया में हर्ष उर्फ छोटू सोनकर अवैध रूप से कच्ची शराब भट्टी लगाकर उतार रहा है जो काफी मात्रा में शराब उतार चुका है सूचना पर थाना बेलबाग पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहाॅ हर्ष उर्फ छोेटू सोनकर उम्र 23 वर्ष निवासी आकांक्षा अस्पताल के सामने खटीक मौहल्ला भट्टी लगाकर शराब उतारते हुये मिला जिसके कब्जे से 1 टीन का ड्रम लगभग 50 लीटर वाला, 1 सिल्वर का तबेला 20 लीटर वाला, लोहे की चाढ़ी, निवार की पट्टी, 1 गैस भट्टी वाला चूल्हा एवं रेग्युलेटर पाईप के, एक गैस सिलेण्डर अधभरा भारत गैस कम्पनी का एवं 3 सफेद रंग के प्लास्टिक के डिब्बों में लगभग 30 लीटर कच्ची शराब जप्त कर एक ड्रम में भरे लगभग 200 लीटर सड़े हुये लाहन सड़ा हुये लाहन को नष्ट करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34 ए, 36 ए भादवि के तहत कार्यवाही की गयी।
आरोपी को शराब उतारते हुये रंगे हाथ पकड़ने में थाना बेलबाग के प्रधान आरक्षक महेन्द्र शुक्ला, आरक्षक मनीष बघेल, प्रेमलाल विश्वकर्मा, मनोज मिश्रा, मोहम्मद इस्माइल, राजकुमार सेन एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र प्रताप, आरक्षक सुग्रीव, अजय की सराहनीय भूमिका रही।