VIREAL VIDEO - Yogi तो जाएगा लिखवा लो मुझसे इतना कहते ही AAP के विधायक सोमनाथ भारती पर युवक ने फेंकी स्याही - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

VIREAL VIDEO - Yogi तो जाएगा लिखवा लो मुझसे इतना कहते ही AAP के विधायक सोमनाथ भारती पर युवक ने फेंकी स्याही


 सोमनाथ भारती ने कहा योगी तो जाएगा, लिखवा लो मुझसे बगल में खड़े व्‍यक्‍त‍ि ने उड़ेल दी स्‍याही और बोला कहीं नहीं जाएगा


Yogi तो जाएगा लिखवा लो मुझसे इतना कहते ही AAP के विधायक सोमनाथ भारती पर युवक ने फेंकी स्याही


दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकी गई है।


दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आप विधायक सोमनाथ भारती पर उत्तर प्रदेश के रायबरेली में स्याही फेंकी गई आरोप है कि भाजपा नेता ने उनपर स्याही फेंकी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक (रायबरेली) श्लोक कुमार ने बताया कि आप विधायक पर स्याही फेंकने की घटना हुई है। इसकी छानबीन की जा रही है।


भारती इन दिनों यूपी के दौरे पर हैं और इसी क्रम में वो सोमवार को रायबरेली पहुंचे थे। जब किसी बात पर प्रदेश पुलिस से उनकी कहासुनी हो गई तभीबगल में खड़े व्यक्ति ने स्याही फेंक दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें भारती कहते हैं कि योगी तो जाएगा लिखवा लो मुझसे। तभी एक शख्स ने उनपर स्याही फेंकते हुए कहा कि योगी कहीं नहीं जाएगा। इसके बाद सीएम योगी के समर्थन में जोर-जोर से नारेबाजी होने लगी।