प्रतापगढ़ | नवाबगंज थाना क्षेत्र के कोथरिया गांव के पास नहर में 24 दिसंबर को कुछ लोगों द्वारा डॉल्फिन मछली को मार दिया गया था, वन विभाग के अधिकारी राम पांडेय द्वारा नवाबगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया गया था, बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ युवकों को मछली मारते हुए देखा गया, इस पर नवाबगंज पुलिस एंव वन विभाग की टीम ने गुरुवार को तीन आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पकड़े गए आरोपियों में राहुल पुत्र छोटेलाल, अनुज पुत्र रामपाल निवासीगण हरिहरपुर थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली व राहुल पुत्र अयोध्या प्रसाद आजाद नगरी थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली शामिल हैं, पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि हकीकत में कभी इन्होंने इतनी बड़ी मछली नहीं देखी थी,इसलिए हमलोग हैरान रह गए ,इसलिए सोंचा कि इसे मार दें तो पूरे गांव को मछली की दावत दे देंगे। यही सोंचकर इस मछली को मार डाला।ज्यादा लोगों के आ जाने से हमलोग डर कर भाग गए।