VIREAL VIDEO डॉली शर्मा का वीडियो वायरल फैंस के दिलों पर ढाया कहर - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

VIREAL VIDEO डॉली शर्मा का वीडियो वायरल फैंस के दिलों पर ढाया कहर



यूट्यूब पर इन दिनों हरियाणवी डांसर्स का जलवा बिखरा पड़ा है। एक से बढ़कर एक डांसर हरियाणवी गाने पर अपना जलवा बिखरेती नजर आ रही हैं। साथ ही फैंस भी इन डांस वीडियोज और डांसर्स के कातिलाना मूव्स को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

कई सारी हरियाणवी डांसर्स के जलवा बिखेरने के बाद अब डॉली शर्मा भी अपने लटके झटकों से लोगों को दीवाना कर रही हैं। डॉली के डांस वीडियोज यूट्यूब पर काफी धमाल मचा रहे हैं। 

 डॉली शर्मा का हिट डांस वीडियो यूट्यूब पर गदर मचाए हुए है। इस वीडियो में डॉली गुलाबी और गोल्डन रंग के सूट में कमाल के लटके-झटके दिखाती हुई नजर आ रही हैं। 

बेहतरीन डांस मूव्स और लटके झटकों से घायल कर रहीं डॉली शर्मा का ये वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है।इस वीडियो को अबतक 4 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं इस वीडियो को 20 लोगों ने लाइक किया है। फैंस कमेंट के जरिए भी डॉली पर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं।