जबलपुर | माफिया के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा पुलिस एवं नगर निगम के सहयोग से आज बुधवार की सुबह आधारताल अनुविभाग के अंतर्गत आजाद नगर मौहरिया गली नंबर-छह स्थित अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाही प्रारम्भ की गई ।
नायब तहसीलदार आधारताल सन्दीप जायसवाल के अनुसार सट्टा किंग, नशा माफिया व अपराधी बाबू सलाम पिता कल्लू शाह का तहसील अधारताल में मोहरिया ग्राम बेतला में स्थित खसरा न. 189 में निर्मित लेंटर युक्त पक्का मकान लगभग 2000 वर्गफुट जमीन व भवन की कीमत लगभग 75 लाख रुपए को तोड़ने की कार्यवाही की जा रही है ।
एसडीएम आधारताल ऋषभ जैन के नेतृत्व में की जा रही इस कार्यवाही में तहसीलदार राजेश सिंह नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल एवं नायब तहसीलदार दिलीप चौरसिया, नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता व भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित है ।