जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही
थाना ओमती अंतर्गत सिद्धार्थ नगर में ओमती नाले के किनारे कुख्यात बदमाश सोनम यादव जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, लूट, एन.डी.पी.एस. एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, मारपीट के 21 अपराध थाना ओमती में पंजीबद्ध हैं सहित अन्य के द्वारा 4 करोड़ रूपये की लगभग 5 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर लगभग 30 लाख रूपये की लागत से बनाये गये मकान, दुकान एवं टीन शेड को किया गया जमींदोज
जबलपुर | थाना ओमती अंतर्गत सिद्धार्थ नगर में ओमती नाले के किनारे कुख्यात बदमाश सोनम यादव सहित अन्य के द्वारा 4 करोड़ रूपये की लगभग 5 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर लगभग 30 लाख रूपये की लागत से बनाया गया पक्का मकान एवं दुकान तथा टीन शेड को जमींदोज कर कब्जा मुक्त करवाया गया।
1-सोनम यादव द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 700 वर्ग फुट में पक्के मकान का निर्माण
2-सनी यादव द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 1700 वर्गफुट में टीन शेड का निर्माण
3-कपिल यादव द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 1200 बर्गफुट में किराना दुकान एवं टीन शेड का निर्माण
4-बच्चा उर्फ रंजीत यादव द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 700 वर्गफुट में टीन शेड का निर्माण
5-प्रकाश पासी द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 700 वर्ग फुट में टीन शेड का निर्माण। उल्लेखनीय है कि कुख्यात बदमाश सोनम यादव पिता रामकुमार यादव उम्र 32 वर्ष निवासी सिद्धार्थ नगर ओमती के विरूद्ध हत्या का प्रयास, लूट, एन.डी.पी.एस. एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, मारपीट के 21 अपराध थाना ओमती में पंजीबद्ध है।विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार थाना प्रभारी ओमती एस.पी.एस. बघेल, नायब तहसीलदार रूपेश्वरी कुंजाम, थाना बेलबाग की उप निरीक्षक संध्या चंदेल, थाना ओमती के उप निरीक्षक सतीष झारिया, हमराह बल के साथ तथा नगर निगम के अतिक्रमण अमला मौजूद था।