Tiger Video : जंगल में भिड़ गए दो बाघ देख लोग बोले- दहाड़ से रूह कांप गयी।
वायरल वीडियो में दोनों टाइगर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं।
Viral Video : जंगल सफारी में जाते समय लोगों की ख्वाहिश यही रहती है कि काश उन्हें एक बार सामने से शेर या चीते को देखने का मौका मिल जाए इसके लिए वे एक नहीं बल्कि दो या तीन बार सफारी भी करते हैं। सोचिए क्या हो अगर टूरिस्ट के सामने ही दो शेर आपस में भिड़ जाएं आप सोच रहे होंगे कि पर्यटकों की तो चांदी ही हो जाएगी जी हां ऐसा हुआ है और ये वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है। Tiger Video: जंगल में भिड़ गए दो बाघ, देख लोग बोले- दहाड़ से रूह कांप गयी।
वायरल वीडियो में दोनों टाइगर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं दोनों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं।
वीडियो में दिखता है कि दोनों शेर एक-दूसरे पर हमला करते हैं, पलटवार भी करते हैं
इस वीडियो को काफी व्यूज और लाइक्स मिल रहे हैं । वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं कई यूजर्स ने लिखा कि इस तरह का सीन देखने वालों की रूह कांप गई होगी एक अन्य ने लिखा, शेर की दहाड़ जबरदस्त है।