मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कलेक्टर कमिश्नर-कॉन्फ्रेंस में धान खरीदी पर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और धान मिलिंग के निर्देश दिये।
श्री चौहान ने कहा कि खरीदी में किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। खरीदी पश्चात बिलिंग एवं भुगतान की कार्रवाई शीघ्र की जाये। जहां बाजरे के भुगतान की स्थिति संतोषप्रद नहीं है वे जिले तत्काल भुगतान करें। जिन जिलों में परिवहन की गति धीमी रही है अथवा स्वीकृतियों में विलंब हुआ है वे इस पर ध्यान दें।श्री चौहान ने कहा कि मुरैना, ग्वालियर, सिंगरौली, दतिया, बालाघाट, कटनी, मंडला, रीवा एवं जबलपुर जिलों के संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही हैं ये जिले विशेष ध्यान दें। खरीदी केंद्रों पर छोटे एवं बदरंग दाने आने के कारण खरीदी को न रोका जाए और किसानों की फसल खरीदी जाए। जिन खरीदी केंद्रों पर तुलाई के लिए पैसों की मांग की जा रही है अथवा तुलाई में गड़बड़ी की जा रही है तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ऐसे उपाय करें जिससे तुलाई केंद्रों पर किसानों से तुलाई और लोडिंग का पैसा ना लिया जाए।