एक्सपायरी डेट की तम्बाखू को फिर से पैक कर नई तिथि अंकित कर बाजार में बेचने वाला मोह. नईम एन.एस.ए. में गिरफ्तार
जबलपुर | थाना गोहलपुर अंतर्गत दिनांक 18-12-2020 को चारखम्बा में हनीफिया मस्जिद के पीछे दबिश देते हुये मोह. नईम को अपने घर में एक्सपायर डेट की तम्बाखू को फिर से पैक कर नई तिथि अंकित कर बाजार में बेचने हेतु अत्याधिक मात्रा में एक्सपायर तम्बाखू का भण्डारण कर एवं एक्सपायर तम्बाखू आमजन को बाजार के माध्यम से बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते हुये धोखाधड़ी कर करना पाये जाने पर आरोपी मोह. नईम के विरूद्ध थाना गोहलपुर में अपराध क्रमांक 864/2020 धारा 420, 465, 467,468, 472, 328, 336, 273 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर मोह0 नईम को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया था।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा मोह. नईम पिता आयुब उम्र 45 वर्ष निवासी हुसैनिया स्कूल के पास आजाद नगर चार खम्बा द्वारा किये गये कृत्य को गम्भीरता से लेते हुये मोह. नईम के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण /अपराध गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर आलोक शर्मा के मार्ग दर्शन में मोह. नईम के विरूद्ध एन.एस.ए. का प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिला दण्डाधिकारी जबलपुर कर्मवीर शर्मा के द्वारा एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने आज दिनाॅक 14-1-2021 को जारी एनएसए के वारंट में मोह. नईम जो कि केन्द्रीय जेल में निरूद्ध की एन.एस.ए. के वारंट में गिरफ्तारी की गयी।