मृत कबूतर एवं अन्य पक्षियों का लिया गया सेम्पल
भोपाल की लैब में होगा सेम्पलों की जांच
जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित
जबलपुर | जिले में लगभग एक दर्जन कबूतर एवं अन्य पक्षियों की मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर सावधानी और सतर्कता बरतते हुए पशुपालन विभाग के जिला स्तरीय रेपिड रिस्पांस दलों द्वारा मृत पक्षियों के सेम्पल एकत्र कर जांच हेतु भेजा गया है। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार इस कार्य में वन विभाग, पुलिस विभाग एवं नगरीय निकाय की विशिष्ट भूमिका रही।
मृत पक्षियों का सेम्पल भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजा गया है। जिला प्रशासन द्वारा समस्त संबंधित विभागों पशुपालन, स्थानीय निकाय, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन एवं मत्स्य विभाग को अलर्ट रहने हेतु निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर पशुपालन विभाग द्वारा बर्ड फ्लू के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बनाये गये जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर 9425818439, 9425438437, 8305213310 तथा 9893994400 है।
उपसंचालक डॉ. एस.के. बाजयेपी द्वारा बताया गया कि जिले में कहीं भी पक्षियों की मृत्यु की सूचना पर नियंत्रण कक्ष को अथवा स्थानीय पशु चिकित्सा संस्थाओं को सूचित करें ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके। विभाग द्वारा जनमानस को सलाह दी गई है कि घबरायें नहीं अपितु सतर्क रहते हुए स्वयं को सुरक्षित रखा जा सकता है। वर्तमान में जिले के पोल्ट्री फॉर्मों एवं अन्य मुर्गियों में अनायास मृत्यु की कोई सूचना नहीं है।