जबलपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्म वीर शर्मा ने मध्यप्रदेश नगर पालिका निर्वाचन नियम के अनुक्रम में नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु एक जनवरी 2021 की तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिये रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया है।
स्थानीय निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम जबलपुर के एक से 18 और 71 नम्बर वार्ड के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोरखपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा वार्ड क्रमांक 19 से 37, 59, 72 व 73 के लिये डिप्टी कलेक्टर मेघा पवार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नायब तहसीलदार अधारताल संदीप जायसवाल व नायब तहसीलदार दिलीप चौरसिया को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 60 से 70 और 75 से 79 तक 16 वार्डों के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रांझी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नायब तहसीलदार रांझी नेहा जैन को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और वार्ड क्रमांक 38 से 58 तक और वार्ड क्रमांक 74 को मिलाकर 22 वार्डों का रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अधारताल को तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार अधारताल दिलीप चौरसिया को नियुक्त किया गया है। नगर निगम के लिये अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर शहर को बनाया गया है।
इसके अलावा नगर पालिका परिषद पनागर के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जबलपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार पनागर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि नगर पालिका परिषद सिहोरा का रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिहोरा को और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार सिहोरा को बनाया गया है। पनागर व सिहोरा का अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर शहर को नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा नगर परिषद बरेला व भेड़ाघाट का अपीलीय अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जबलपुर को बनाया गया है। इसी प्रकार नगर परिषद कटंगी, पाटन और शहपुरा का अपीलीय अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाटन को तथा नगर परिषद मझौली के लिये अपीलीय अधिकारी अनुविभागीय राजस्व सिहोरा को नियुक्त किया गया है।