हर्षोल्लास से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस जिले का मुख्य समारोह राइट टाउन स्टेडियम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह करेंगे ध्वजारोहण - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

हर्षोल्लास से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस जिले का मुख्य समारोह राइट टाउन स्टेडियम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह करेंगे ध्वजारोहण

 




हर्षोल्लास से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस

जिले का मुख्य समारोह राइट टाउन स्टेडियम में 

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह करेंगे ध्वजारोहण 


जबलपुर  | राष्ट्र का 72वां गणतंत्र दिवस कल 26 जनवरी को हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया जायेगा।  जिले में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पं. रविशंकर शुक्ल क्रीडांगन में आयोजित किया गया है। यहां सुबह ठीक 9 बजे प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन करेंगे। इस अवसर पर आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया जायेगा। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने नागरिकों से कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये उमंग और उत्साह से गणतंत्र दिवस मनाने का आग्रह किया है।

गणतंत्र दिवस की 71वीं वर्षगांठ पर आयोजित जिले के मुख्य समारोह में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा अपनी उपलब्धियों एवं योजनाओं पर आधारित झांकियां भी निकाली जायेगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों एवं सामाजिक संस्थाओं और व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।  

      समारोह स्थल पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, भूतपूर्व सैनिकों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों, पत्रकारों सहित यहां पहुंचने वाले आम नागरिकों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है।  समारोह स्थल पर सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किये गये हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में स्थित राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों एवं स्थलों, शासकीय भवनों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं में ध्वजारोहण किया जायेगा। 

      जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के साथ-साथ अनुविभाग, तहसील, विकासखण्ड, नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायत स्तर तक गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किये जायेंगे और सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा जिले के नागरिकों से गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह के साथ कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये मनाने की अपील की है ।