जबलपुर | थाना प्रभारी गोरखपुर सारिका पाण्डे ने बताया कि दिनांक 8-1-21 को क्राईम ब्रांच को विश्वनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी की खेरमाई मंदिर के पास गोरखपुर में एक व्यक्ति मेंहदी कलर की शर्ट एवं मटमैला कलर का जींस पेंट पहने पिस्टल खोंसे खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर पुलिस द्वारा दबिश दी गयी तो आजाद चौक खेरमाई मंदिर के पास गोरखपुर में एक व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिये के अनुसार खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया । जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम सोनू कोरी उम्र 22 वर्ष निवासी आजाद चौक गोरखपुर बताया जो तलाशी लेने पर कमर में एक देशी पिस्टल खोंसे एवं जींस पेंट की दाहिने जेब में एक कारतूस रखे मिला, आरोपी सोनू कोरी से एक पिस्टल एवं एक कारतूस जप्त कर धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये पिस्टल एवं कारतूस कहां से एवं किससे प्राप्त किये के संबंध में पूछताछ जारी है।आरोपी युवक को पिस्टल सहित गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक राजेश अहिरवार, आरक्षक संदीप पाल, प्रभात तथा क्राईम ब्रांच कें प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह आरक्षक दीपक तिवारी, की सराहनीय भूमिका रही।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दी दबिश मिली कमर में खोंसे पिस्टल
Tags
# Jabalpur
# mp breaking news
# Top
Share This
About Jai Bharat Express
Top
Labels:
Jabalpur,
mp breaking news,
Top