थाना गोरखपुर अपराध क्र 36/2021 धारा 394 भा.द.वि.
गिरफ्तार आरोपी -
1- गणेश पिता प्रकाश ठाकुर उम्र 23 वर्ष निवासी रतन नगर गौरहा तालाब के पास गढ़ा
2- शुभम पिता संतोष धुर्वे उम्र 26 वर्ष निवासी सेठी नगर गुप्तेश्वर
जप्ती - छीना हुआ जियो कम्पनी का मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल पल्सर एमपी 20 एमएस 4322 एवं स्टील का पंच जप्त।
जबलपुर | थाना गोरखपुर में दिनाॅक 12-1-21 को कमलेश बर्मन उम्र 46 वर्ष निवासी सिद्धनगर रामपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह काम करके सायकिल से घर जा रहा था, जैसे ही रात 9-30 बजे जलपरी के आगे पहुंचा, तभी एक मोटर सायकिल से 2 लड़के आये और उसकी सायकिल के आगे मोटर सायकिल लगा दिये , एवं दोनो मोटर सायकिल से उतरकर बोले कैसी सायकिल चलाता है, मोटर सायकिल में पीछे बैठा व्यक्ति गालीगलौज करने लगा मोटर सायकिल चालने वाले ने स्टील के पंच से उसके सिर पर हमला कर दिया, दोनों उससे लिपट गये, एवं उसकी स्वेटर फाड़ दी और उसके हाथ से उसका जियो कम्पनी का मोबाईल छीनकर दोनो मोटर सायकिल से तिलवारा की ओर भाग गये। दोनों की उम्र 20-25 वर्ष होगी, मोटर सायकिल चलाने वाला सफेद नीली शर्ट पहने था, मोबाईल छीनने वाले की दाढ़ी बढ़ी हुई थी। रिपोर्ट पर धारा 394,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी गेारखपुर सारिका पाण्डे के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना स्टाफ की टीम गठित कर लगायी गयी, साथ ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर के निर्देश पर तत्काल पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर द्वारा वायरलैस सैट के माध्यम से लुटेरों के हुलिये के सम्बंध मे शहर एवं देहात के थानों को सूचित कर घेराबंदी हेतु निर्देशित किया गया। गठित टीम के द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये विश्वनीय मुखबिर की सूचना पर दो संदेही गणेश पिता प्रकाश ठाकुर उम्र 23 वर्ष निवासी रतन नगर गौरहा तालाब के पास गढ़ा एवं शुभम पिता संतोष धुर्वे उम्र 26 वर्ष निवासी सेठी नगर गुप्तेश्वर को अभिरक्षा मे लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो दोनों ने सायकिल सवार के साथ मारपीट कर मोबाईल छीनना स्वीकार किया, दोनों की निशादेही पर छीना हुआ जियो कम्पनी का मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल पल्सर एमपी 20 एमएस 4322 व स्टील का पंच जप्त करते हुये दोनों आरोपियों की प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है। पकड़े गये दोनों आरोपी कैटरिंग मे काम करतें है, गणेश ठाकुर एक बार जुएं मे पकड़ा गया है, शुभम धुर्वे का कोई आपराधिक रिकार्ड होना नहीं पाया गया है।
उल्लेखनीय भूमिका - पतासाजी कर अज्ञात आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी गोरखपुर सारिका पाण्डे, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुमित मिश्रा, आरक्षक अनिल, राजेश की सराहनीय भूमिका रही।