लोडेड कट्टा सहित 1 आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में,1 कट्टा एवं 1 कारतूस जप्त
जबलपुर | थाना प्रभारी कैेण्ट विजय तिवारी ने बताया कि दिनाॅक 6-1-21 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि लियो कम्पाउण्ड मंदिर के पास एक युवक लोडेड कट्टा लिये कोई अपराध करने की नीयत से खड़ा हुआ है। सूचना पर रात लगभग 9 बजे थाना कैंट पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा लियो कम्पाउण्ड मंदिर के पास दबिश दी गयी जहाॅ मुखबिर के बताये हुलिये का युवक खड़ा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम मोह. शाहरूख अंसारी उम्र 21 वर्ष निवासी लियो कम्पाउण्ड सदर बताया जिसकी तलाशी लेने पर कमर में बायें तरफ एक देशी कट्टा जिसमें 1 कारतूस लोड था रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त कट्टा कहाॅ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।
आरोपी को कट्टा सहित पकड़ने में उनि निरीक्षक ए.बी. सिंह, आरक्षक रामबाबू, रामकृष्ण आरक्षक चालक आकाश दीक्षित एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक राम सनेही शर्मा, आरक्षक सत्यसेन, बलजीत सिंह की सराहनीय भूमिका रही।