तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
एक पर एक हजार रूपये का अर्थदण्ड
जबलपुर | लोक सेवा प्रदाय की गारण्टी अधिनियम के तहत निर्धारित समय सीमा में प्रकरणो का निराकरण न किये जाने पर कलेक्टर कर्म वीर शर्मा ने तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये है। इसी के साथ पूर्व में जारी नोटिस का जवाब न प्रस्तुत करने पर नायब तहसीलदार रांझी रूपेश्वरी कुंजाम पर एक हजार रूपये का अर्थदण्ड भी अधिरोपित किया गया है।
कलेक्टर द्वारा जिन तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं। उनमें एसडीएम गोरखपुर मणिन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार गौरव पाण्डे एवं नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह शामिल है। एसडीएम गोरखपुर मणिन्द्र सिंह को लोकसेवा प्रदाय की गारंटी अधिनियम के तहत एक प्रकरण लंबित रखने नायब तहसीलदार गौरव पाण्डे को दस प्रकरण लंबित रखने एवं स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम भूपेन्द्र सिंह को चार प्रकरण लंबित रखने एवं 5 प्रकरणों का गलत निराकरण करने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।