आटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिशाल आधा किलो चांदी वापस कर दिखाई दरियादिली - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

आटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिशाल आधा किलो चांदी वापस कर दिखाई दरियादिली

 

आटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुये  आटो में छूटा महिला का बैग सुरक्षित लौटाया,  बैग मे रखे थे आधा किलो चांदी के जेवर



जबलपुर :  थाना प्रभारी मदनमहल श्री नीरज वर्मा ने बताया कि आज दिनाॅक 4-1-21 को  श्रीमति दीपा राज उम्र 30 वर्ष निवासी गंजीपुरा जबलपुर की लगभग आधा किलो चांदी के जेवर बैग मे रखकर आटो मे बैठकर बस स्टैण्ड से अपने घर  गंजीपुरा जा रही थी, जो आटो से सुहागन आभूषण के सामने सुपर मार्केट मे उतर गयी एवं अपन जेवर वाला बैग आटो मे छोड दिया था। आटो क्रमांक एमपी 20 आर 3561 के चालक श्री राजकुमार डहाके उम्र 59 वर्ष निवासी घमापुर ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुये बस स्टैण्ड चौकी में उक्त छूटा हुआ बैग जमा किया जिसमे लगभग आधा किलो चांदी के जेवर थे, पतासाजी करते हुये श्रीमति दीपा राज को उक्त बैग जिसमे चांदी के जेवर रखे हुये थे लौटाये गये। श्रीमति दीपा राज द्वारा ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले आटो चालक को नगद पुरूस्कार भी दिया गया।