जबलपुर जिले के लिए आयी खुशखबरी कोरोना वैक्सीन पहुंची जबलपुर - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जबलपुर जिले के लिए आयी खुशखबरी कोरोना वैक्सीन पहुंची जबलपुर

 





कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने किया वैक्सीन स्टोरेज व्यवस्था का निरीक्षण




जबलपुर | 13 जनवरी जबलपुर और इसके आसपास के 15 जिलों में वितरण के लिये कोरोना वेक्सीन की 01 लाख 51 हजार डोज आज बुधवार की देर शाम जबलपुर पहुँची। मुंबई से स्पाईस जेट की नियमित उड़ान से 13 बॉक्स में लाई गई वैक्सीन को डुमना विमानतल से विशेष वाहन द्वारा इंदिरा मार्केट स्थित स्वास्थ विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय लाया गया। जहाँ इसे खास तौर पर बनाये गये स्टोर रूम में रखा गया है। वैक्सीन का आज रात से जबलपुर सहित आसपास के सभी 15 जिलों को वितरण किया जायेगा।


वैक्सीन के डुमना विमानतल से स्वास्थ विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचने के अवसर पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा भी वहां मौजूद थे। उन्होंने जबलपुर सहित सभी आसपास के सभी 15 जिलों को वैक्सीन वितरण व्यवस्था की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। इस अवसर पर सयुंक्त संचालक स्वास्थ डॉ ठाकुर ने बताया कि पहले चरण के लिये जबलपुर आई कोरोना वेक्सीन की 1 लाख 51 हजार डोज में से जबलपुर जिले के लिये 28 हजार और इसके सहित जबलपुर संभाग के जिलों के लिये 93 हजार डोज भेजी गई है। ज्ञात हो कि कोरोना की वेक्सीन लगाने का पहला चरण 16 जनवरी से प्रारम्भ हो रहा है। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जायेगी।

जबलपुर संभाग के लिये आई कोरोना वैक्सीन की 93 हजार डोज में से जबलपुर जिले को 28 हजार 030, बालाघाट को 9 हजार 660, छिंदवाड़ा को 15 हजार 070, डिण्डौंरी को 6 हजार 590, कटनी को 8 हजार 300, मण्डला को 8 हजार 830, नरसिंहपुर को 7 हजार 340 और सिवनी जिले को 9 हजार 480 डोज का वितरण किया जायेगा।

इसी तरह रीवा संभाग के रीवा जिले को 14 हजार 790, सतना जिले को 13 हजार 820, सीधी जिले को 7 हजार 820 एवं सिंगरौली जिले को 5 हजार 710 तथा शहडोल संभाग के शहडोल जिले को 7 हजार 940, अनूपपुर जिले को 3 हजार 960 एवं उमरिया जिले को 3 हजार 340 कोरोना वैक्सीन की डोज जबलपुर से भेजी जा रही है।