दो सटोरिये पुलिस गिरफ्त में, सट्टा पट्टी एवं नगद 14 हजार 360 रूपये जप्त
जबलपुर | थाना प्रभारी घमापुर दिलीप श्रीवास्तव के निर्देशन में क्राईम ब्रांच एवं थाना घमापुर पुलिस की टीम को 2 सटोरियों को गिरफ्तार कर 14 हजार 360 रूपये एवं सट्टा पट्टी जप्त करने में सफलता हासिल हुई है।
दिनांक 19-1-21 की देर रात्रि में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली गोपाल होटल स्थित पान दुकान के पास अंकित शुक्ला एवं सुंदर प्रजापति अवैध रूप से कागज पर अंक लिखकर सट्टा खिला रहे है, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना घमापुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहां पर 2 व्यक्ति कागज पर अंक लिखते हुए रुपए लेकर अवैध लाभ अर्जित करते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम अंकित शुक्ला उम्र 19 वर्ष निवासी गोपाल होटल चांदमारी रोड घमापुर एवं सुंदर प्रजापति उम्र 42 वर्ष निवासी गोपाल होटल लालमाटी घमापुर बताये, दोनों से सट्टा पट्टी, एवं लगवाड़ी रकम 14 हजार 360 रूपये जप्त करते हुय दोनों के विरूद्ध प्रथक प्रथक धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका - दो आरोपियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी घमापुर दिलीप श्रीवास्तव एवं क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक प्रमोद पाण्डेय, अजय पाण्डे, आरक्षक रामगोपाल, ब्रम्हप्रकाश, राममिलन प्रजापति, अजय लोधी तथा थाना घमापुर के प्रधान आरक्षक गोपाल सिंह आरक्षक संजीव सिंह, विवेक जाट, प्रदीप नाईक, राजकुमार छिरा, की सराहनीय भूमिका रही।