गोरखपुर बाजार में चौपड़ा ब्रदर्स नाम की कपड़े की दुकान में सुअरमार बम पटक कर सनसनीय फैलाने वाले अज्ञात बदमाश 36 घंटे के अंदर पकड़े गये, तीस-बीस के नाम से बनाई है गैंग
थाना गोरखपुर अपराध क्र 32/2021 धारा 3 , 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम
गिरफ्तार आरोपी -
1- सावन मान्या उर्फ अउआ पिता हंसराज बेन उम्र 24 वर्ष निवासी ईसाई मोहल्ला गोरखपुर
2- 16 वर्षिय किशोर निवासी पीपल मोहल्ला गोरखपुर
3- 17 वर्षिय किशोर निवासी साउथ एवेन्य माॅल के सामने ग्वारीघाट
फरार आरोपी -
1- अनमोल बेन
2- शिब्बू खान
जप्ती - बम बनाने की सामाग्री तथा घटना स्थल से फटे हुये बम के अवशेष ।
घटना का विवरण :- थाना गोरखपुर में दिनांक 11-1-21 की रात्रि लगभग 10-45 बजे राजेन्द्र कुमार चौपड़ा उम्र 55 वर्ष निवासी पुष्पकुंज कालोनी शारदा टाकीज के पास गोरखपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि गोरखपुर मेन रोड में उसकी चौपड़ा ब्रदर्स के नाम से कपड़े की दुकान है उसकी दुकान 2 मंजिला हेै दिनांक 11-1-21 की रात लगभग 9-15 बजे वह अपनी दुकान के कर्मचारी संजय गायकवार, विक्की श्रीवास्तव के साथ दुकानों की शटर बंद करवा रहा था नीचे दुकान पर छोटी शटर बंद करने के लिये हम सभी दुकानों के अंदर थे उसी समय 2 बार बम फूटने की जोरदार आवाज आयी तो उसने अपने कर्मचारियों के साथ दुकान से बाहर निकलकर देखा कि हमारी दुकान पर ऊपर लगे बोर्ड में कोई अज्ञात व्यक्ति बम फैंककर भाग गया था जिससे दुकान का बोर्ड क्षतिग्रस्त हो गया है। फूटे हुये बम के अवशेष दुकान के सामने नीचे पड़े हुये है। रिपोर्ट पर धारा 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जबलपुर | थाना प्रभारी गेारखपुर सारिका पाण्डे के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना स्टाफ की टीम गठित कर लगायी गयी।टीम के द्वारा फुटेज खंगाले गये मिले फुटेज एवं विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर दो 16-17 वर्षिय अपचारी बालकों को पकड़कर पूछताछ की गयी तो, जिस पर पाया गया कि अनमोल बेन, सावन उर्फ अउआ तथा शिब्बू खान के द्वारा दोनों अपचारी बालकों के साथ लगभग 10 दिन पूर्व गोरखपुर अखाड़ा के पास तथा शिब्बू खान के घर में योजना बनाई थी कि अब जबलपुर शहर में अनमोल बेन की केवल ‘‘ तीस-बीस गैंग’’ चलेगी । योजना के मुताबिक घटना दिनाॅक को शिब्बू खान द्वारा उपलब्ध करायी गयी एक्टीवा से दोनों अपचारी बालक चौपड़ा ब्रदर्स दुकान पहुंचे और दुकान के बोर्ड पर बम फेंक कर भाग गये। सावन मान्या उर्फ अउआ पिता हंसराज बेन उम्र 24 वर्ष निवासी ईसाई मोहल्ला गोरखपुर को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये दोनों अपचारी बालकों की निशादेही पर बम बनाने की सामाग्री जप्त करते हुये षणयंत्र में शामिल अनमोल बेन एवं शिब्बू खान की सरगर्मी से तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका- अज्ञात आरोपियों को पतासाजी कर पकड़ने में थाना प्रभारी गेारखपुर सारिका पाण्डे, उप निरीक्षक ओ.पी. तिवारी, संगीता चौधरी, प्रधान आरक्षक दीनानाथ दुबे, आरक्षक हरक बहादुर थापा, मोहित राजपूत, रत्नेश राय, संदीप पाल, चंदन दुबे, संतोष जाट एवं क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक प्रमोद पाण्डे, अजय पाण्डे, आरक्षक रामगोपाल, ब्रम्हप्रकाश, खुमान सिंह , अजय लोधी की सराहनीय भूमिका रही।