क्राइम ब्रांच की टीम एवं थाना मदन महल की टीम ने कुलियाना मोहल्ला आमनपुर में सटोरियों को सट्टा लिखते पकड़ा , कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगद 06 हजार 530 रुपए जब्त
क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी मदन महल नीरज वर्मा की टीम ने चार सटोरियों को सट्टा लिखते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।
जबलपुर | आज दिनाॅक 12-1-2021 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की थाना मदन महल अंतर्गत कुलियाना मोहल्ला आमनपुर में
1. राकेश झारिया पिता मुन्ना लाल झारिया उम्र 34 वर्ष
2. लल्लू उर्फ अनिल जैसवाल पिता श्री राम बहोर जैसवाल उम्र 48 वर्ष
3. मनोहर कोल पिता स्वर्गीय राजाराम कोल उम्र 58 वर्ष
4. साहिल झारिया पिता राजू उर्फ राजेश झारिया उम्र 18 वर्ष
चारों निवासी कुलियाना मोहल्ला आमनपुर मदन महल नाम के व्यक्ति सट्टा लिख रहे है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये दिये गये निर्देशों के तहत काईम ब्रांच की टीम के द्वारा मुखबिर के बताएं स्थान पर दबिश देने पर लीड पेन के माध्यम से सट्टा लिख रहे उक्त चारों को रंगे हाथ पकड़ा गया है कब्जे से सट्टा पट्टी एव कुल 6530 रुपये जब्त किए गए हैं
उल्लेखनीय भूमिका - सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार करने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा, आरक्षक बलराम पांडेय, आरक्षक अतुल शर्मा, आरक्षक बाल कृष्ण शर्मा, आरक्षक शैलेन्द्र कौरव, आरक्षक अमित दुबे, आरक्षक महेश कहार थाना मदन महल के उप निरीक्षक रजनीश मिश्र, उप निरीक्षक मंजूषा, आरक्षक उमेश पटेल एवं प्रदीप महोबे की की सराहनीय भूमिका रही।